लापरवाही : हादसे को आमंत्रण दे रही नवीन सब्‍जी मण्‍डी , प्रशासन वेखबर

 

mandi

दबंग रिपोर्ट कोलारस-

सब्‍जी मण्‍डी के कारण वर्षों तक जिस समस्‍या से निजात पाने के लिये नगर वासियों द्वारा लगातार प्रयास किये जाने बाद कोरोना काल में प्रशासन ने कार्यवाही करते हुऐ नगर के एप्रोच रोड़ पर संचालित होने वाली सब्‍जी मण्‍डी को विस्‍थापित करते हुऐ फोरलेन आईटीआई कॉलेज के पास पहुंचा दिया जिसके बाद से नवीन सब्‍जी मण्‍डी इसी स्‍थान पर संचालित हो रही है। लेकिन उक्‍त ब्‍यवस्‍था को सुगम बनाये जाने के लिये जो प्रयास नगरीय प्रशासन को करना चाहिऐ था वह प्रशासन द्वारा नहीं किये गये जिसके चलते आज यहां हालात यह है कि किसी भी दिन यहां कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है। यहां गौरतलव होगा कि नवीन सब्‍जी का संचालन कोलारस फोरलेन वायपास के समीप ग्राम वेरखेड़ी रोड़ पर आईटीआई कॉलेज के पास किया जा रहा है जहां पहुंचने के लिये वेरखेड़ी रोड़ से होकर जाना पड़ता है लेकिन इसके विपरीत यहां प्रतिदिन आने वाले सैंकड़ों किसान व्‍यापारी आदि ने फोरलेन से ही सीधे सब्‍जी मण्‍डी पहुंचने का सॉर्ट कट रास्‍ता इख्तियार कर लिया है जो कि जोखिम भरा होने के साथ ही दुर्घटना को सीधा आमंत्रण भी दे रहा है यहां बताना लाजमी होगा कि पूर्व में इस समस्‍या पर प्रशासन ने ध्‍यान देते हुऐ उक्‍त सॉर्ट रास्‍ते को जेसीवी की मदद से खुदवा दिया था लेकिन इससे बावजूद भी लोग नहीं माने और वर्तमान में हालात यह हैं कि उक्‍त खुदे हुऐ रास्‍ते से ही रोज यहां भारी वाहनों का आवागमन होता है जो कि सीधा-सीधा हादसे को आमंत्रण देता है।

कितना जोखिम भरा है यह रास्‍ता-

जहां हम आये दिन फोरलेन पर होने बाली घटना-दुर्घटनाओं से भलीभांति परिचित हैं तो वहीं दूसरी ओर लोग चंद कदमों की दूरी और अल्‍प समय के फासले को कम करने के लिये मुख्‍य मार्ग से यहां पहुंचने के वजाऐ सीधा फोरलेन से जा रहा है जवकि यह रास्‍ता भी सुगम नहीं है इसके अलावा इस सॉर्ट से वापस आने के बाद व्‍यक्ति को पुन: गलत साइड पर कम से कम 500 मीटर की दूरी तय करनी होती है जब जाकर वह मुख्‍य मार्ग पर पहुंचता है लेकिन इस सब के चलते वह कितने बड़े हादसे को आमंत्रण दे रहा है इससे शायद वह जान कर भी अनजान बना हुआ है।

अत: उक्‍त हालातों को देखते हुऐ स्‍थानीय प्रशासन को मामले की गंभीरता को देखते हुऐ मौका मुआयना कर उक्‍त सॉर्ट रास्‍ते को पुन: पूरी तरह से वंद करा देना चाहिऐ अन्‍यथा वह दिन दूर नहीं जब यहां कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है।
Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post