दबंग रिपोर्ट कोलारस-
कोलारस अनुविभाग के रन्नौद थाना क्षेत्र में एक 5 साल की मासूम के साथ पड़ौस में ही रहने बाले एक युवक द्वारा बलात्का र की घटना को दिया गया है जिसकी शिकायत पीडि़ता की मां ने पुलिस थाना रन्नौकद में दर्ज कराई है। इम मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कांर सहित पोस्कोथ एक्ट् की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
प्राप्ता जानकारी के अनुसार रन्नौ्द आदिवासी बस्ती में रहने बाली एक 5 साल की मासूम अपने घर के बाहर खेल रही थी। तभी उसका पड़ौसी आरोपी जगत सिंह आदिवासी उसे घर से टॉफी बिस्किट दिलाने के बहाने अपने साथ ले गया और उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दे रहा था। लेकिन तभी मौके पर पीडिता की मां पहुंच गई और उसने आरोपी को मासूम के साथ बलात्कार करते हुए रंगे हाथों पकड लिया। जिसके बाद पीडि़ता ने मामले की सूचना पुलिस को दी । जिस पर से पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार सहित पोस्को एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।