हाईकोर्ट के आदेश पर तहसीलदार द्वारा अवैध कब्जा धारियों को किया बेदखल



तहसील करैरा में 1.42 हैक्टेयर भूमि  पर पट्टाधारी को दिलाया कब्जा

शिवपुरीब्‍यूरो
कलेक्‍टर रवीन्द्र कुमार चौधरी एवं अनुविभागीय अधिकारी करैरा दिनेशचंद्र शुक्ला के मार्गदर्शन में हाई कोर्ट खंडपीठ ग्वालियर के आदेश के पालन में तहसीलदार करैरा द्वारा ग्राम निचरौली के सर्वे नंबर 177 रकबा 1.42 हेक्टेयर पर आवेदक मनीराम, कंधू,जगराम पुत्रगण गोकलिया की पट्टे की भूमि को कब्जा मुक्त कराया है। इस भूमि पर कब्जाधारी झुत्तेराम यादव पुत्र रामरतन यादव द्वारा जो पिछले लगभग 20 वर्ष से अवैध रूप से कब्जा किए हुए थे। आज तहसीलदार करैरा दिनेश कुमार चौरसिया, राजस्व निरीक्षक श्रीमती प्रीती रावत, पटवारीगण रामबाबू पुरी गोस्वामी, सुबोध तिवारी एवं पुलिस अमले के सहयोग से उक्त भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त करवाया गया और वास्तविक पट्टा धारी को भूमि का कब्जा दिलाया गया।
Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post