रविवार को भी खुुुुुुलेंगी जिले में स्थित सभी बैंक शाखाऐं



शिवपुरी ब्‍यूरो-
 आज रविवार 4 जून को जिले में स्थित सभी बैंक शाखायें खुलेंगी। इस संबंध में जिले के समस्त शाखा प्रबंधक को निर्देशित किया गया है। इस दौरान रविवार 4 जून को जिले की सभी बैंक की शाखाओं में केवल लाड़ली बहना योजना अंतर्गत महिलाओं के बैंक खाते में आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय कराये जाने का कार्य संपादित किया जाएगा। बैंकर्स प्रतिदिवस बैंक में कितनी महिलाऐं आयीं, उसमे से कितने डीबीटी इनेबल्ड किये गये,यह जानकारी भी गूगल शीट के माध्यम से देंगे। जिले में स्थित सभी बैंकों के सभी कियोस्क खोलने और उनके माध्यम से नवीन बैंक खाते खुलवाने और डीबीटी में सहयोग के निर्देश दिए गए हैं।
अभी लाड़ली बहना योजना के तहत बैंक खाते डीबीटी सक्रिय करने का काम किया जा रहा है जिससे महिला हितग्राहियों को लाभ मिल सके। अभी बड़ी संख्या में महिलाएं हितग्राही बैंक में पहुंच रही हैं। महिलाओं का काम समय पर हो सके इसके लिए रविवार को भी बैंक शाखा खोलने के निर्देश दिए गए हैं।
Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post