शिवपुरी। नगर पालिका परिषद के चुनाव से सर्वाधिक चर्चा में रहे वरिष्ठ भाजपा नेता ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष एवं सासंद प्रतिनिधि रामजी व्यास का जन्मदिन विगत दिवस हजारों समर्थकों ने शक्ति प्रदर्शन करते हुये बडे ही धूमधाम से मनाया। सर्व विदित है कि नगर पालिका परिषद के चुनाव मे इनकी धर्मपत्नी श्रीमती सरोज रामजी व्यास का अध्यक्ष बनना तय था अधिकांश पार्षद इनके साथ थे मगर राजनैतिक घटनाक्रम बदले स्थानीय विधायक एवं मंत्री ने पहल की ओर प्रदेश अध्यक्ष बी.डी.शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चोहान की मध्यस्थता से इनकी धर्मपत्नी श्रीमती सरोज रामजी व्यास को उपाध्यक्ष बनाया गया ओर श्रीमती गायत्री शर्मा अध्यक्ष बनी।इसके उपरांत इनकी धर्मपत्नी को परिषद ने उपेक्षित कर रखा है। यही कारण है कि इनके समर्थको मे निराशा व्यात हो रही है ।इसी कारण से विगत दिवस जन्मदिन पर हजारों सर्मथको ने एकजुट होकर शक्ति प्रदर्शन कर धूमधाम से जन्मदिन मनाया राजनैतिक गलियारों मे आज विभिन्न तरह के कयास लगाये जा रहे है।सुबह 6बजे से पुरानी शिवपुरी मे रामजी व्यास के निवास पर धार्मिक अनुष्ठान प्रारंभ हो गया जोकि दिनभर चला मिष्ठान वितरण चलता रहा दिनभर पुष्पहार पहनाकर केक काटकर जन्मदिन हजारों सर्मथक मनाते रहे,महल सराये,लुधावली मे भोजन बितरण हुआ। अनेक मंदिरों मे भी प्रसाद वितरण हुआ।शाम 7बजे समर्थन सैंकड़ों वहान लेकर पहुंचे ओर इन्हे लेकर जुलूस के रुप मे निकले पुरानी शिवपुरी, गुरूद्वारा चोराहा होते हुये रात्री 8बजे माधव चोक चोराहे पर पहुंचे यहां अत्यधिक आतिशबाजी हुई, केक काटा गया.नगर के नागरिकों ने पुष्पहार पहना कर अभूतपूर्व स्वागत किया, शुभकामना, बधाई प्रदान की। इनके निवास पर समर्थकों ने भोजन प्रसादी देर रात्री तक ग्रहण की ।