सैनेटरी पैड काण्डः मामले के मास्टर माइण्ड सीएस वर्मा व अखिलेश राजपूत गिरफ्तार



जिले के बहुचर्चित ठगी काण्ड में शिवपुरी पुलिस की बड़ी सफलता

शिवपुरी ब्यूरो-
शिवपुरी जिले में सैनेटरी पैड पैकिंग के नाम पर हुई धोखाधड़ी के मामले में अब मुख्य आरोपी और उसकी सहियोगी महिला को सिटी कोतवाली पुलिस ने दिल्ली से  गिरफ्तार कर लिया है। यहां बता दें कि इससे पूर्व भी इस मामले में पुलिस एक महिला सहित चार आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार कर चुकी है। मामले के मुख्य आरोपियों पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तीन-तीन हजार का इनाम भी घोषित किया गया था।
पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिह भदौरिया के मुताविक सैनेटरी पैड धोखाधड़ी के मामले में पुलिस टीम ने इस कंपनी के मालिक चन्द्रशेखर पुत्र पन्नालाल वर्मा व उसकी सहियोगी महिला अखिलेश राजपूत पत्नी सुभाषचन्द्र राजपूत को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। यहां गौरतलव होगा कि इससे पहले भी विगत 30 मई को पुलिस ने मुख्य आरोपी और मामले के मास्टर माइण्ड चन्द्रशेखर वर्मा के विस्वास पात्र 4 सहियोगी गायत्री अहिरवार उम्र 32 साल निवासी मुकंदपुर दिल्ली, महेश वर्मा उम्र 25 साल निवासी बक्करवाला जे.जे. काॅलोनी थाना देवरा नई दिल्ली, धर्मेन्द्र कुमार पुत्र पन्नालाल निवासी किल्लौआ थाना पनवाड़ी जिला महोवा, अमर परिहार उम्र 21 साल निवासी मुकंदपुर नई दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया था पकड़े गये चारों आरोपी चन्द्रशेखर वर्मा के लिये काम किया करते थे इस काम में उपयोगी सभी प्रकार की सामग्री यही लोग उपलब्ध कराते थे।
शहर में आग की तरह फैल गई खबर-
शिवपुरी सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा सैनेटरी पैड पैकिग कम्पनी के मालिक चन्द्रशेखर वर्मा और उसकी मुख्य सहियोगी महिला अखिलेश राजपूत की गिरफ्तारी की खबर बीते रोज शनिवार को शाम होते होते पूरे शहर सहित जिले में आग की तरह फैल गई देर शाम शोसल मीडिया सहित शहर के चैराहों नुक्कड़ों पर भी यह मामला चर्चा का विषय बना रहा। जहां एक तरफ लोग इस मामले को लेकर शिवपुरी पुलिस की प्रशंशा करते नजर आये तो बहीं दूसर ओर एक संदेह मन में अभी भी था कि क्या पीड़ित महिलाओं का पैसा बापस हो सकेगा।
पीड़ित महिलाओं के लिये राहत भरी है खबर-
बीते लगभग दो सप्ताह से उक्त कंपनी के फरार होने के बाद जिस तरह ठगी का शिकार महिलाऐं कड़ी धूप में भी अपने नौनिहालों को गोद में उठाये आरोपियों को गिरफ्तार कर अपनी गाढ़ी कमाई को बापस दिलवाने की गुहार लगाते हुऐ पुलिस सहित जिला कलेक्टर तथा जनप्रतिनिधियों के चक्कर लगाती देखी जा रहीं थीं उनके लिये बीते शनिवार की शाम काफी सुखद रही, पुलिस द्वारा मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अपना पैसा बापस मिलने की पीड़ित महिलाओं के मन में दम तोड़ती उम्मीद ने मानो फिर से नया जन्म ले लिया है।
Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post