नगर पंचायत करैरा में 4000 से अधिक लाडली बहना स्वीकृति पत्र वितरित किए गए


शिवपुरी।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाडली बहना योजना अंतर्गत 10 जून से 1000 प्रति महीने बहनों के खाते में सीधे ट्रांसफर किए जाएंगे। उसी के तहत नगर पंचायत करेरा में लगभग 4000 से अधिक लाडली बहना स्वीकृति पत्र वितरित किए जा चुके हैं। उक्त वितरण नगर के सभी वार्डाे में स्थित आंगनवाड़ी सेंटर पर समारोह पूर्वक क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि महिलाओं द्वारा वितरित किए जा रहे हैं। आंगनवाड़ी केंद्रों की सुपरवाइजर श्रीमती ममता सिंह, विनीता पाठक, संबंधित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं वार्ड की समाजसेवी महिलाओं द्वारा लाडली बहनों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए जा रहे हैं।

उक्त जानकारी देते हुए मुख्य नगर पंचायत अधिकारी ताराचंद धूलिया ने बताया कि नगर के स्वीकृत सभी बहनों को लाडली बहना स्वीकृति पत्र वितरित किए जा चुके है। 10 जून से सभी बहनों के खाते में 1000 जमा हो जायेंगे। बहने अपनी मर्जी से उस पैसे का उपयोग कर सकेंगी। यह राशि प्रतिमाह उनके खाते में भेज दी जाएगी।

Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post