आज से शुरू होगी विकास यात्रा, सभी विधानसभा क्षेत्रों में विकास यात्रा के रूट निर्धारित

 

शिवपुरी

जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में आज 5 फरवरी से विकास यात्रा शुरू होगी। प्रदेश शासन द्वारा किए जा रहे कार्यों को लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से 5 फरवरी से 25 फरवरी तक विकास यात्रा चलाई जाएगी। इसकी तैयारियों के संबंध में मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया द्वारा भी समीक्षा की गई।

शिवपुरी जिले के कलेक्टर द्वारा भी लगातार विकास यात्रा की तैयारियों की निगरानी की जा रही है और अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। यात्रा के लिए नोडल अधिकारी और सहायक नोडल बनाए गए हैं। प्रतिदिन की यात्रा किस ग्राम पंचायत से किस ग्राम पंचायत तक पहुंचेगी और नगरीय क्षेत्र में किस वार्ड में विकास यात्रा जाएगी इसका रूट निर्धारित कर लिया गया है। विकास यात्रा में जनप्रतिनिधि, विभिन्न योजनाओं के हितग्राही, शासकीय अधिकारी- कर्मचारी और प्रत्येक जन शामिल हो सकेंगे। विकास यात्रा को एक जन यात्रा के रूप में सफल बनाना है। इसमें वृक्षारोपण, ग्रामीण खेलकूद, शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार, जन सेवा अभियान के हितग्राहियों को लाभ वितरण, विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास आदि गतिविधियों को रखा गया है।

Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post