कोलारस में बनेगा पार्क, 7.5 बीघा भूमि हुई आवंटित, राशि स्‍वीकृति हेतु भेजा पत्र

 

संजय नामदेव, कोलारस-

जैसा कि विगत दिवस प्रकाशित बस स्‍टैण्‍ड के समाचार में हमारे द्वारा बताया गया था कि वर्ष 2023 का फरवरी माह  और विधायक वीरेन्‍द्र रघुवंशी का कार्यकाल कोलारस के लिये उपलब्‍धी साबित हो रहा है। दशकों से कोलारस नगर की प्रमुख आवश्‍यक्‍ताऐं अब फलीभूत होती नजर आ रही हैं इस नूतन वर्ष 2023 के फरवरी माह के पहले दिन यानी कि 1 तारीख को जहां नगर में बस स्‍टैण्‍ड के निर्माण हेतु राशि स्‍वीकृत हुई है तो बहीं दूसरी तारीख को बड़ी खुश- खबरी के रूप में सूचना प्राप्‍त हुई है कि कोलारस नगर में पार्क बनाने हेतु भूमि आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है जिसके बाद अब पार्क निर्माण हेतु राशि स्‍वीकृति हेतु पत्र भेजा गया है राशि की स्‍वीकृति मिलते ही कोलारस में पार्क निर्माण का कार्य भी प्रारंभ होगा। हालांकि पार्क हेतु भूमि आवंटन प्रकरण माननीय न्‍यायालय कलैक्‍टर जिला शिवपुरी के प्रकरण क्र./0019/2022-23/अ-20(3)/नजूल।196 में विगत माह जनवरी की दिनांक 17/01/2022 को आदेश पारित हो गया था जिसकी सूचना सार्वजनिक रूप से नगर बासियों को आज फरवरी माह की दूसरी तारीख को प्राप्‍त होते ही नगर में खुशी का माहौल निर्मित हो गया है दशकों से नगर के लिये एक सुंदर पार्क की कल्‍पना करने बाले नगर वासियों की यह कल्‍पना सब जल्‍द की आकार लेगी।

य‍हां गौरतलव होगा कि कोलारस नगर में इससे पूर्व कोई पार्क नहीं होने से नगर वासियों को इसकी कमी काफी खलती है और जिसे लेकर समय-समय पर मांग भी नगर वासियों द्वारा रखी जाती रही है हालांकि बीते लगभग दो दशक पूर्व नगर के धर्मशाला हनुमान जी मन्दिर के पास एप्रोच रोड़ पर एक छोटा सा नेहरू पार्क हुआ करता था जो कि देखरेख के आभाव में जीर्ण-क्षीर्ण अवस्‍था में पहुंच गया था लेकिन बाद में करीब एक दशक पूर्व नगर परिषद द्वारा इस पार्क को पुन: स्‍थापित कर अपने आधिपत्‍य में लेकर आमजन का प्रवेश यहां प्रतिवंधित कर दिया गया था इसके बाद कोलारस नगर में अन्‍य कोई ऐसा स्‍थान (पार्क) नहीं था जहां नगरवासी या बच्‍चे सुबह- शाम घूमने- खेलने जा सकें और इसी को लेकर नगर वासियों की हमेशा यह मांग बनी रही है कि कोलारस में भी एक पार्क बनाया जाना चाहिऐ। और अब नगर की यह दोनों बड़ी मांगे फलीभूत होती नजर आ रही हैं । इस सब के बीच यहां इस बात से भी किनारा नहीं किया जा सकता कि नगर के लिये इन दोनों ( बस स्‍टैण्‍ड और पार्क ) उपलब्‍धि‍यों में वर्तमान विधायक वीरेन्‍द्र रघुवंशी की महत्‍वपूर्ण भूमिका रही है।

कॉलेज व तहसील के पास 7.5 बीघा भूमि पर बनेगा पार्क-

कोलारस नगर में राई रोड़ तहसील व कॉलेज के पास सर्वे क्रमांक 11/2, 16, 17 कुल किता 03 कुल रकवा 1.495 हेक्‍टेयर भूमि पार्क के लिये आवंटित की गई जहां राशि स्‍वीकृत होने के पश्‍चात प्रशासनिक प्रक्रियाऐं पूर्ण कर एक बड़े पार्क का निर्माण किया जावेगा। यहां बताना लाजमी होगा कि उक्‍त स्‍थान पर पार्क निमार्ण काफी कारगर सिद्ध होगा क्‍योंकि यहां तहसील कार्यालय होने से आये दिन यहां सैकड़ों ग्रामीण लोगों का आना-जाना लगा रहता है जिन्‍हें गर्मी के मौसम में यहां बैठने के लिये न तो कोई सुलभ स्‍थान है और न ही पहने के पानी की उत्‍तम व्‍यवस्‍था इसके अलावा पास ही कॉलेज होने से यहां विधार्थीयों के लिये भी इसका उपयोग लाभदायक सिद्ध होगा।


Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post