pohari news कई मायनों में खास साबित हो सकती है, 10 फरवरी को कमलनाथ की आमसभा


 युद्ध स्‍तर पर चल रहीं आगामी 10 फरवरी को होने वाली इस आमसभा की तैयारी

आदेश कुमार बालौठिया, पोहरी-

जैसा कि आगामी 10 फरवरी को शिवपुरी जिले के बैराड़ तहसील क्षेत्र में कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष कमलनाथ की विशाल आमसभा आयोजित होने जा रही है जिसे लेकर जिला कांग्रेस में जितना उत्‍साह देखा जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर स्‍वयं को उपेक्षित महसूस कर रहे अन्‍य दलों के नेता भी इस आमसभा के लिये उत्‍साहित दिखाई दे रहे हैं यहां गौरतलव होगा कि वर्तमान वर्ष 2023 चुनावी वर्ष होने के नजरिये से भी और शिवपुरी जिले में कांग्रेस की कमजोर स्थिति के लिहाज से भी देखा जाये तो यह आमसभा कांग्रेस के लिये कई मायनों में लाभदायी सिद्ध हो सकती है। या फिर यहां ऐसा कहा जा सकता है कि आगामी 10 फरवरी को आयोजित कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष कमलनाथ की यह आमसभा जिला कांग्रेस के लिये संजीवनी साबित हो सकती है।

जिले के बैराड़ तहसील में आयोजित इस आमसभा के खास मायने इसलिये भी देखे जा रहे हैं कि विगत विधानसभा चुनाव में पोहरी विधानसभा से कांग्रेस को जीत मिली थी यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जी तोड़ मेहनत के फलस्‍वरूप मिली सफलता के बाद की कहानी से आप और हम भली भांति परिचित हैं कि किस प्रकार सरकार गिरने और यहां से कांग्रेस के टिकिट पर चुनाव लड़े सुरेश राठखेड़ा ने भाजपा का दामन थाम लिया था और फिर इस सब से उलट कांग्रेस से भाजपा में शामिल में हुऐ नेताओं की वर्तमान स्थिति भी किसी से छुपी नहीं है जिसके फलस्‍वरूप ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि पोहरी विधानसभा से सुरेश राठखेड़ा के संग भाजपा का दामन थामने वाले कई कांग्रेसी इस आमसभा के द्वारान घर वापसी कर सकते हैं। इसके अलावा ऐसा माना जा रहा है कि अन्‍य दलों में स्‍वयं को उपेक्षित महसूस करने बाले कार्यकर्ता भी आगामी 10 फरवरी को होने वाली इस आमसभा में कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस की सदस्‍यता ले सकते हैं।

सैकड़ों भाजपाई थाम सकते हैं कांग्रेस का दामन-

शिवपुरी जिले में भाजपा हमेशा से ही ग्रह क्‍लेश और गुटवाजी के लिये चर्चित रही है और फिर सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के बाद यह हालात और भी प्रबल हुऐ हैं वर्तमान में भाजपा दो धड़ों में बंटी हुई नजर आ रही है जिसमें पराने भाजपाई और नये भाजपाईयों में अपने बजूद को लेकर काफी खींचतान देखी जा रही है ऐसे में भाजपा का मूल कार्यकर्ता स्‍वयं को उपेक्षित महसूस कर रहा है जिसके चलते यह माना जा रहा है केवल पोहरी ही नहीं अपितु शिवपुरी, कोलारस, करैरा, पिछोर विधानसभाओं से भी सैकड़ों भाजपाई इस दिन कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं। 

देखने को मिल सकता है टिकिट के दावेदारों का शक्ति प्रदर्शन-

कमलनाथ की यह आमसभा पूरी तरह आगामी विधानसभा चुनाव के लिये है इसमें कोई दो राय नहीं है और ऐसे में कांग्रेस से टिकिट की चाह रखने बाले नेता प्रदेश अध्‍यक्ष के समक्ष अपना शक्ति प्रदर्शन करने से नहीं रह सकते फिर चाहे वह कांग्रेस के मूल कार्यकर्ता हों या फिर अन्‍य दलों से कांग्रेस का दामन थामने वाले नेता टिकिट की चाह में शक्ति प्रदर्शन इस आमसभा को अपने आप में देखने लायक बना सकता है। यहां गौरतलव होगा कि भाजपा में टिकिट की चाह रखने वालों की भीड़ है तो वहीं कांग्रेस में मजबूत प्रबल दावेदारों की संख्‍या में कमी जिसके चलते टिकिट की चाह रखने बाले मजबूत दावेदार अपना शक्ति प्रदर्शन दिखा कर कमलनाथ को मोहित करने का प्रयास करते दिख सकते हैं।


Kamal-Nath-general-meeting-bairad 

Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post