कोलारस-
बस
स्टैण्ड की कमी से जूझते कोलारस को आखिरकार यह उपलब्धी मिल ही गई जिसे लेकर दशकों
से नगर की जनता सरकार एवं जनप्रतिनिधीयों से लगातार यह मांग करती रही है और हर बार
किसी न किसी प्रशासनिक अटकलों का हवाला देकर जनप्रतिनिधी इस समस्या से अपना पल्ला
झाडते रहे हैं। लेकिन इस बार वर्ष 2023 के फरवरी माह की पहली तारीख नगर के लिये उपलब्धी
जैसी साबित होती देखी गई है कोलारस में बनने बाले बस स्टैण्ड के लिये स्वीकृति मिलते
ही नगर में खुशी का माहौल स्पष्ठ देखा जा सकता है। यहां बताना लाजमी होगा कि दिनांक
1 फरवरी को संचनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास, म.प्र.भोपाल द्वारा 3,88,62,394 रूपये की लागत से बस स्टैण्ड के निमार्ण
हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसके बाद कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी द्वारा
2फरवरी को अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से स्वीकृति पत्र की कॉपी अपलोड कर नगर बासियों
को वधाई दी है। हालांकि यहां इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि वर्तमान कोलारस विधायक
वीरेन्द्र रघुवंशी के विषेश प्रयासों से ही यह कार्य संभव हो पाया है वे लगातार इस
कार्य को लेकर प्रयासरत रहे हैं। कोलारस विधानसभा में यूं तो कई विकास कार्य विधायक
रघुवंशी के कार्यकाल में संभव हुऐ हैं लेकिन नगर में बस स्टैण्ड निमार्ण की स्वीकृति
मिलने से विधायक रघुवंशी के खाते में यह सबसे बड़ी उपलब्धी के रूप में गिना जा सकता
है
2
बर्ष पूर्व ही हो गई थी भूमि आवंटित-
हालांकि
कोलारस में बस स्टैण्ड के निर्माण को पूर्व में प्रयास किये गये थे लेकिन किन्ही
कारणों के चलते यह प्रयास अमल में नहीं आ सके जिसके बाद विगत 2वर्ष पूर्व भूमि आवंटित
कर ली गई थी जिसके भू-भाटक की राशि 38 लाख रूपये नगर परिषद कोलारस को जमा करनी थी लेकिन
नगर परिषद द्वारा राशि जमा न पाने के चलते यह प्रकरण लंबित था जिसके उपरान्त इस बर्ष
नियमों में संशोधन कर उक्त भूमि को निशुल्क कर दिये जाने से यह प्रकरण स्वीकृत हो
गया है जिसके फलस्वरूप कोलारस नगर में 3.5 बीघा भूमि पर 3,88,62,394 रूपये की लागत से बस स्टैण्ड का निर्माण
कार्य किया जायेगा।