खनियाधाना के सैल्फी पॉइंट ने बटोरी सुर्खियां, कोलारस, पोहरी, बैराड़ में बनाये जाने की उठी मांग


 

शिवपुरी जिले की नगर परिषद खनियाधाना में बनाया गया सैल्‍फी पॉइन्‍ट आज दिन भर शोसल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरता नजर आया जहां स्‍थानीय लोगों ने इसकी खूब सराहना की तो बहीं अन्‍य क्षेत्र के लोगों ने भी नगर परिषद खनियाधाना के इस कार्य की तारीफ करते हुऐ अपने क्षेत्रों में भी इसी प्रकार नगर परिषद द्वारा ऐसे ही सैल्‍फी पॉइंट बनाये जाने की मांग की है ।

कोलारस, पोहरी, बैराड़ में उठी सैल्‍फी पॉइन्‍ट बनाने की मांग-

आज शोसल मीडिया पर खनियाधाना के सैल्‍फी पॉइंट की फोटो देखकर कोलारस, पोहरी सहित बैराड़ नगर परिषद क्ष्‍ेात्र में भी इसी तर्ज पर सैल्‍फी पॉइंट बनाये जाने की मांग शोसल मीडिया पर चर्चा का विषय रही हालांकि पूर्व में भी ऐसी मांग कई बार नगर के लोगों द्वारा की गई लेकिन जिम्‍मेदारों ने इसे अंदेखा कर दिया लेकिन आज फिर कोलारस, पोहरी और बैराड़ के लोगों ने शोसल मीडिया पर खनियाधाना के सैल्‍फी पॉइंट की फोटो डालकर अपने क्षेत्र में भी ऐसा ही सैल्‍फी पॉइंट बनाये जाने की मांग की है ।

Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post