Lukwasa: शोसल मीडिया पर चर्चा का विषय बना राम के जन्मादिन का नया अंदाज, लोगों ने खूब सराहा


 संजय नामदेव लुकवासा-

आमतौर पर आज कल नई पीढ़ी में जन्‍मदिन मनाने की नई- नई परम्‍पराऐं हम आये दिन देखते हैं जहां हजारों रूपये मात्र केक पर खर्च किये जाते है और जिसे खाने के लिये नहीं बल्कि चेहरे बिगाडने के लिये उपरोग में लाया जाता है इसके अलावा कई अन्‍य खर्च्‍ेा जैसे नाच गाना, शराव पार्टी आदि किये जाते हैं इसे आधुनिक युग में हम जन्‍मदिन मनाना कहते हैं। और इसके कई दुष्‍परिणाम भी जन्‍मदिन पार्टी में आये दिन लड़ाई झगड़ों के रूप में सामने आते रहते हैं। लेकिन इसी आधुनिक दौर में इसी नई पीढ़ी के युवा राम का जन्‍मदिन मनाने का नया अंदाज आज दिन भर शोसल मीडिया पर चर्चा का विषय बना रहा जिसे लोगों ने खूब सराहा है। दरसल विगत दिवस शनिवार को लुकवासा के 22 वर्षीय युवा राम रघुवंशी का जन्‍मदिन था राम रघुवंशी पुत्र विवेक रघुवंशी लुकवासा का निवासी है जिसके पिता किसान हैं और यह युवक भी आधुनिक दौर का पढ़ा-लिखा सभ्‍य ब्‍यक्ति है। जिसने अपने जन्‍मदिन के अवसर पर अपने मित्रों से साथ मिलकर अपने जन्‍मदिन को अलग अंदाज में मनाने का निर्णय लेते हुऐ प्रेरणा दायी पहल की है राम ने अपने मित्रों संबंधियों के संग लुकवासा स्थित गौशाला में जाकर सुंदरकाण्‍ड पाठ का आयोजन तथा गौ माता के आहार स्‍वरूप भूसा दान कर अपना जन्‍मदिन मनाया। जिसकी पोस्‍ट लुकवासा के हरिओम रघुवंशी द्ववारा शोसल मीडिया पर डाली गई जिसे देखकर लोगों ने इस युवा की सोच और संस्‍कारों की खूब सराहना की आज दिन भर शोसल मीडिया पर राम का जन्‍मदिन चर्चा का विषय बना रहा ।
Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post