­
कश्मी र से कन्यांकुमारी की साइकिल यात्रा पर निकली कु़. मुस्काडन, सिंधिया ने दिखाई हरी झण्डीक, विधायक रघुवंशी ने दी शुभकामनाऐं
MrJazsohanisharma

कश्मी र से कन्यांकुमारी की साइकिल यात्रा पर निकली कु़. मुस्काडन, सिंधिया ने दिखाई हरी झण्डीक, विधायक रघुवंशी ने दी शुभकामनाऐं

मध्‍य प्रदेश के अशोकनगर जिले का गौरव बढ़ाने बाली बिटिया कु. मुस्‍कान रघुवंशी की कश्‍मीर से कन्‍याकुमारी तक साइकिल यात्रा इन दिनों प्रदेशभर में चर्चा का विषय बनती नजर आ रही है यहां बताना होगा इससे पहले भी मुस्‍कान ने  नर्मदा जी की साइकिल यात्रा पूर्ण कर अपने जिले अशोकनगर सहित प्रदेश का नाम रौशन किया था और अब पुन; कु. मुस्‍कान रघुवंशी कश्‍मीर से कन्‍याकुमारी तक की साइकिला यात्रा पर निकली है इस अवसर पर आज केन्‍द्रीय मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने इस प्रतिभाशाली विटिया से मुलाकात कर शुभकामनाऐं देते हुऐ मुस्‍कान की साइकिल यात्रा को हरी झण्‍डी दिखाई इसके अलावा कोलारस विधायक वीरेन्‍द्र रघुवंशी ने भी शोसल मीडिया पोस्‍ट के माध्‍यम से कु. मुस्‍कान की इस यात्रा के सुखद व सफल होने की शुभकामनाऐं प्रेषित की हैं। 
 
Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post