6 दिन बीतने के उपरान्त भी अटरूनी पीडीएस मामले में नहीं हुई कोई कार्यवाही
कोलारस-
कोलारस विधानसभा क्षेत्र में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लाने एवं इनके सफल क्रियान्वन के लिये विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी जितनी मेहनत कर रहे हैं वह किसी से छुपी नहीं है। विधायक रघुवंशी ने अपने कार्यकाल में विधानसभा को कई ऐसी सुविधाऐं शासन से स्वीकृत कराई हैं जो कि पिछले काफी समय से केबल जनप्रतिनिधियों के हवा-हवाई वादे और दावों के बीच झूलती रही हैं इतना ही नहीं बल्कि विधायक रघुवंशी का अधिकांश समय क्षेत्र में ही बीतने के साथ ही प्रशासन से सतत सम्पर्क में रहने में व्यतीत होता है। और समय-समय पर उनके द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं में भृष्टाचार या लापरवाही करने बालों के प्रति सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश भी स्थानीय प्रशासन को दिये जाते रहे हैं। लेकिन बावजूद इस सबके स्थानीय प्रशासन के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है। विधायक के सख्त निर्देषों के उपरान्त भी भृष्टाचारीयों के विरूद्ध प्रशासन कार्यवाही करने से परहेज करता नजर आ रहा है।
हालिया मामला अंचल की ग्राम पंचायत अटरूनी से सामने आया है जहां सरकार द्वारा गरीबों के लिये भेजा जाने बाला पीडीएस का राशन स्वयं ग्रामीणों ने बाजार में बिकते हुऐ पकड़ लिया और मामले की सूचना लुकवासा पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर राशन से भरा ट्रेक्टर- ट्राली जप्ती में ले लिया और आगामी कार्यवाही के लिये खाद्य विभाग को प्रतिवेदन सौपने की कार्यवाही की गई। लेकिन इसके बाद से अभी तक खाद्य विभाग द्वारा उक्त मामले में कोई कार्यवाही देखने को नहीं मिली है। यहां गौरतलब होगा कि उक्त मामला आज से लगभग 6 दिन पुराना है लेकिन मामले को 6 दिन बीत जाने बाद अभी तक न तो खाद्य विभाग द्वारा और न ही एसडीएम कोलारस द्वारा इस मामले में कोई कार्यवाही की गई है। जबकि ऐसे मामलों में प्रशासन को तत्काल प्रभाव से पुलिस प्राथमिकी दर्ज करानी चाहिऐ।
रसद माफिया को लेकर सख्त निर्देष दे चुके हैं विधायक-
कोलारस विधानसभा क्षेत्र में राशन को लेकर लगातार सामने आ रहीं शिकायतों के बाद विधायक रघुवंशी द्वारा गरीबों के राशन पर हाथ साफ करने बाले रसद माफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोलते हुऐ प्रशासन को सख्त निर्देष दिये थे कि राशन संबंधी शिकायतों में तत्काल कार्यवाही करें इसके अलावा प्रशासन द्वारा हीला हवाली के संबंध में स्वंय विधायक से सम्पर्क करने को भी कहा था लेकिन इस सब के बावजूद विधायक रघुवंशी के ही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अटरूनी से यह मामला सामने आया है जहां सैल्समैन द्वारा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को पलीता लगाते हुऐ गरीबों के हक के राशन को बाजार बेचा जा रहा था जिसे ग्रामीणों द्वारा रंगे हाथ पकड़ कर प्रशासन को सुपुर्द किया गया था लेकिन आज दिनांक को उक्त मामले में 6 दिन बीत जाने के उपरान्त भी दोषी सैल्समेन के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जिसे देखते हुऐ कहा जा सकता है कि स्थानीय प्रशासन की हठधर्मिता के सामने विधायक के निर्देशों का भी कोई मूल्य नहीं है।
अभी तक सामने नहीं आया कोई जनप्रतिनिधी-
अटरूनी पीडीएस के राषन के बाजार में बिकने का मामला सामने आने के उपरान्त आज छः दिन बीत गये हैं और लगातार यह मामला समाचार पत्रों की सुर्खियों में रहा है इसके बाद भी प्रशासन द्वारा उक्त मामले में कार्यवाही न किये जाने को लेकर अभी तक कोई जनप्रतिनिधी सामने नहीं आया है।
इनका कहना है-
अटरूनी पीडीएस मामले में प्रशासन जांच कर रहा है जहां तक इस विषय की जानकारी मेरे द्वारा ली गई है उसमें खाद्य अधिकारी द्वारा मामले की जांच की गई है जिसमें बकायदा ग्रामीणों के वयान भी दर्ज किये गये हैं जिसमें उक्त पीडीएस की दुकान से लगभग 60 प्रतिशत राशन वितरण होना पाया गया है तथा शेष 40 प्रतिशत राशन स्टॉक में मौजूद है। मामले की जांच आज खाद्य अधिकारी द्वारा पूरी कर ली गई है जिसे लेकर कल प्रतिवेतन अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा जायेगा। इसके बाद जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। यही नहीं बल्कि विधायक जी के निर्देशों के अनुरूप आगे भी अगर इस प्रकार के मामले सामने आयेंगे तो दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही होगी।
राम सड़ैया (विधायक प्रतिनिधी कोलारस)