kolaras news स्‍वर्गीय प्रियाशरण सड़ैया की स्‍मृति में बैक्‍सीनेशन शिविर का आयोजन आज

 

कोलारस- प्रधान मंत्री नरेन्‍द्र मोदी के 71वें जन्‍मदिन के अवसर पर चलाये जा रहे कोविड 19 बैक्‍सीनेशन अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 18 सितम्‍वर शनिवार को नगर के बड़ा जैन मन्दिर रोड़ स्थित जैन पाठशाला में बैक्‍सीनेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जहां कोविड19 का पहला, दूसरा टीका लगाया जायेगा। उक्‍त शिविर का आयोजन कोलारस के भाजपा नेता, विधायक प्रतिनिध राम सड़ैया एवं उनके बड़े भाई समाजसेवी भरत सड़ैया द्वारा अपने पूज्‍य पिता स्‍वर्गीय प्रिया शरण सड़ैया की स्‍मृति में किया जा रहा है जिसे लेकर राम सड़ैया, भरत सड़ैया द्वारा नगर के लोगों से विशेष अपील की है कि हर घर से कोई भी छूटे नहीं सभी अनिवार्य रूप से टीकाकरण करायें और साथी, मित्र, पड़ौसीयों को भी जागरूक करें।


Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post