विधुत मंडल बैराड़ को किसान संघ ने घेरा, जमकर किया हंगामा




बैराड़ : - 
शिवपुरी जिले की बैराड़ तहसील के गाजीगढ़ क्षेत्र में विघुत सप्लाई को लेकर लगी ओसी के खराब हो जाने के कारण क्षेत्र में विधुत समस्या उत्पन्न है लाइट के न होने से बीमारियों, चोरी आदि की घटनाएं देखने को मिल रही है किसान व ग्रामीण परेशान है इसके साथ बैराड़ गांव बार्ड क्रमांक 01 में कुशवाह मोहल्ला में ट्रांसफार्मर न होने की बजह से बहां के लोग परेशान है नगर में आए दिन चोरी की घटनाएं देखने को मिल रही है ऐसे में बिजली की समस्या होना चोरों के लिए कारगर साबित हो रही है इतना ही नही ग्रामीण क्षेत्रों में नियम अनुसार बिजली बिल की समस्याओं को लेकर भी विद्युत मंडल को भी अवगत कराया वहीं भारतीय किसान संघ तहसील बैराड़ के अध्यक्ष बृजेश धाकड़ ने बताया कि शासन द्वारा ₹200 के करीब बिजली बिल निर्धारित किया गया है लेकिन लेकिन विद्युत मंडल बैराड़ द्वारा 400 से ₹500 घरेलू बिल प्रतिमाह देकर ग्रामीणों को परेशान किया जा रहा है इन सब समस्याओं को लेकर बुधवार को किसान संघ ने बैराड़ विद्युत केंद्र पर जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा कर डाला जिस पर उपस्थित अधिकारी ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर बहुत जल्द समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया है बहीं समस्याओं का निराकरण नहीं होता है तो किसान संघ ने विराट आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post