पूरे नगर में वर्ष भर से खुदे पड़े हैं आम रास्ते
दबंग रिपोर्ट बैराड़- अनुज बालौठिया
नगर परिषद की अंदेखी के चलते बैराड़ नगर के लगभग सभी आम रास्ते दलदल में तब्दील
हो चुके हैं जिन्हें वर्ष भर से अधिक समय बीत गया है लेकिन अभी तक इन आम रास्तों
की दुरूस्ती के लिये नगर परिषद द्वारा कोई प्रयास नहीं किये गये हैं जिससे आमजन
को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इतना ही नहीं बल्कि यहां आये दिन
घटना- दुर्घटनाओं का होना आम सा हो गया है । नगर वासियों द्वारा कई बार इस समस्या
को लेकर नगर परिषद को अवगत भी कराया गया है लेकिन नप. की अंदेखी के चलते आज तक
इन रास्तों को दुरूस्त कराने के लिये कोई प्रयास नहीं किये गये हैं।
यहां बता दें कि नगर में पानी की पाइप लाइन डालने के लिये नगर परिषद द्वारा इन
रास्तों पर खुदाई की गई थी और पाइप लाइन डालने के उपरान्त नगर परिषद द्वारा
मिट्टी डालकर इन रास्तों को यूंही छोड़ दिया गया था जिसे आज लगभग वर्ष भर से अधिक
समय हो जाने के उपरान्त अब हालात यह हैं कि इन रास्तों में पानी भरने के चलते यह
रास्ते पूरी तरह दलदल में तब्दील हो गये हैं, और यहां आमजन को इसी दलदल से होकर गुजरना पड़ता है। जिससे
यहां आये दिन दुर्घटनाऐं होती रहती है।
बुजुर्ग और छोटे बच्चे हो रहे दुर्घटनाओं का शिकार-
अपने आवश्यक कार्यों हेतु घर से बाहर निकले के लिये इसी दलदल से होकर गुजरना
पड़ता है और इस बीच आये दिन यहां बुजुर्गों और बच्चों के साथ घटना- दुर्घटनाऐं
होती रहती हैं। इसके अलावा दो पहिया बाहनों से आवागमन के उपरान्त वाहन के फिसलने
के चलते कई बार यहां अप्रिय घटनाऐं भी हो चुकी हैं। लेकिन इस के बावजूद भी आज
दिनांक तक नप.
प्रशासन द्वारा इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठये गये हैं।
जल भराव से पैदा हो रहे मच्छर और गंदगी-
पूरे नगर के खुदे पड़े रास्तों में जल भराव होने से यहां मच्छर तथा गंदगी
पैदा हो रही है जिससे मलेरिया आदि कई प्रकार का संक्रमण होने का खतरा बढ़ गया है
और फिर ऐसे में कोरोना काल का भी प्रकोप अभी खत्म नहीं हुआ है फिर ऐसे में नगर
परिषद की यह लापरवाही आमजन के स्वास्थ्य के खिलबाड़ साबित हो सकती है।
हमें घर से निकलने में बहुत समस्या आती है हमारे छोटे-छोटे बच्चे रोज रास्ते
से निकलने पर चोटिल हो जाते हैं। इसके अलावा यहां से जब बड़े वाहन गुजरते हैं तो
उनकी गति से पूरा पानी हमारे घरों तक में आ जाता है बहुत समस्या से जूझ रहे हैं
हम, लेकिन कोई हमारी सुनने
को तैयार नहीं है।
रवि वाथम निवासी वार्ड क्र.06
इस रास्ते की समस्या न जाने कभी खत्म होगी भी या नहीं, बाहर आने जाने के बाद
रास्ते की सारी गंदगी हमारे घरों तक आ जाती है जिसके बाद आधा दिन तो साफ- सफाई
में ही बीत जाता है।
चंदा वाथम निवासी वार्ड क्र.06
रास्ते में बड़े- बड़े गड्डे हो गये हैं जिनमें पानी भरा रहता है जिससे गंदगी
पैदा हो रही है और मच्छरों का प्रकोप तो इतना है कि घरों के बाहर बैठना मुश्किल
है साथ यहां दिन भर में कम से कम 10 से 12 मोटरसाइकिल वाले फिसल कर गिरते हैं
लेकिन अधिकारीयों को इसकी चिंता कहां ।
बद्री प्रसाद मौर्य निवासी वार्ड क्र.05
इन रास्तों से हम इतना परेशान हैं कि हमने तो अब घर से बाहर निकला ही बंद कर
दिया और अगर निकलते हैं तो किसी के सहारे ही निकलते हैं कुल मिलाकर हम बुजुर्ग
लोगों के लिये तो बैराड़ की गलियों में निकलना यानी अपनी जान जोखिम में डालने के
बराबर है ।
मोहनदास बालौठिया निवासी वार्ड क्र.08
इनका कहना है।
यह समस्या हमारे संज्ञान में है हमने अपने कर्मचारी द्वारा पूरे नगर का सर्वे कराया है जिसमें 86 गलिया हैं जहां रास्ते में गड्डे होने से जल भराव की स्थिति निर्मित हो रही है। इस समस्या के निदान के लिये हम अपने स्तर पर तो प्रयासरत हैं ही साथ ही एसडीएम साहव को भी पत्र के माध्मय से अवगत कारायेंगे । उक्त रास्तों को जल्द ही दुरूस्त कराया जायेगा।
अजीज खान सीएमओ नप. बैराड़