दबंग रिपोर्ट शिवपुरी-
विगत दिनों मुरैना में जहरीली शराब(Poisonous
liquor) से हुई लगभग 20 लोगों की मौत के बाद जहां अबैध शराव(Illicit liquor) कारोबारियों के खिलाफ सख्त रूख इख्तियार करते हुऐ
प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने उक्त मामले में गंभीरता से निर्णय लेते
हुऐ कलैक्टर,एसपी, एसडीओपी सहित आवकारी अधिकारी तथा अन्य कई जिम्मेदारों को निलंवित
कर दिया है तो साथ ही अन्य जिलों में भी ऐसी घटना की पुर्नावृति फिर न हो इसके लिये
भी जिम्मेदारों को सख्त निर्देश दे दिये हैं यहां बता दें कि उक्त मामले को लेकर
खेद जताते हुऐ प्रदेश के मुखिया ने यह भी स्पष्ठ कर दिया है कि ऐसे किन्हीं मामलों
में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना के लिये क्षेत्रीय कलैक्टर और एसपी जिम्मेदार होंगे।
शिवराज के इन निर्देशों के बाद प्रदेश के अन्य जिलों में भी प्रशासनिक
खैमे में बड़ी हलचल देखी जा रही है क्योंकि अबैध शराब(Illicit liquor) कारोबार केवल एक जिले या तहसील में सीमित न होकर पूरे प्रदेश
में फैला हुआ है और तो और प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में यह कारोबार सर्वाधिक पैर पसार
रहा है। जिसको लेकर अब प्रशासन भी अलर्ट दिखाई दे रहा है लेकिन यहां यह नहीं कहा जा
सकता कि अबैध शराब(Illicit liquor) कारोबारियों पर प्रशासन का शिकंजा
किस हद तक कसा हो सकेगा या फिर हाथी के दांत दिखाने के और खाने के और बाली कहावत यहां
भी चरितार्थ होगी।
हरकत में आया शिवपुरी प्रशासन-
अन्य जिलों में भले ही हालात कुछ भी हों लेकिन उक्त घटना के बाद शिवपुरी
जिला प्रशासन जरूर हरकत में आता नजर आ रहा है जिसके फलस्वरूप जिले में अवैध शराब(Illicit liquor) कारोबारियों के खिलाफ पिछले तीन दिन से लगातार कार्यवाही
का सिलसिला जारी है। शिवपुरी प्रशासन ने अभी इन तीन दिनों में अलग-अलग थाना क्षेत्रों
में अबैध शराब(Illicit liquor) कारोवारियों के लगभग एक दर्जन से
अधिक ठिकानों पर छापामार कार्यवाही की है जिसके बाद मौके पर मिली कच्ची शराब तथा इसे
बनाने के सामान को जप्त कर आरोपियों पर कार्यवाही किये जाने के साथ ही बड़ी मात्रा
में मिले मादक को नष्ट भी किया है।अगर शिवपुरी एसपी राजेश चन्देल की मानें तो वे
लगातार अबैध शराब(Illicit liquor) कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही
की भी बात कर रहे हैं।
तीन दिन में इन जगहों पर हुई कार्यवाही-
पिछोर(pichhor) थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम गौचौनी
में आरोपी के घर के सामने आरोपी के कब्जे से 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब
कीमती 6000 रुपये की विधिवत जप्त कर आरोपी के बिरुद्ध आबाकारी की धारा 34(2) की
कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना पोहरी(pohari), बैराड़, गोवर्धन ने संयुक्त रुप से अवैध
शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुये थाना पोहरी के ग्राम बरईपुरा नया गांव
से एक आरोपी के कब्जे से 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब जप्त की एवं थाना बैराड़
के ग्राम डावरपुरा से एक आरोपी से 80 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब जप्त की एवं
थाना गोवर्धन के ग्राम डावरपुरा मे 70 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब जप्त की इसके
अतिरिक्त पुलिस एवं आबकारी ने संयुक्त कार्यवाही करते हुये दो महिला एवं दो पुरुष
आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये 34 लीटर जहरीली शराब जप्त की। इस संपूर्ण
कार्यवाही मे लगभग 250 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की एवं 8 हजार लीटर महुआ एवं
गुड़ का लहान मौके पर ही नष्ट किया तथा शराब बनाने की सामाग्री ड्रम पतीले आदि
जप्त किये ।
इसी क्रम मे थाना कोतबाली व्दारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते
हुये नौहरीकलां बंजारों के डेरे से 85 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब जप्त कर एक
आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई ।
थाना बैराड़ एवं गोवर्धन ने संयुक्त कार्यवाही करते हुये थाना बैराड़
के ग्राम टोरियापुरा मे अवैध शराब की विक्री एवं भंडारण करने बाले आरोपियों के
विरुद्ध कार्यवाही करते हुये 140 लीटर अवैध शराब कीमती करीब 15000 रु. जप्त की एवं
10000 लीटर लहान महुआ गुड़ नष्ट कर थाना बैराड़ पर तीन आरोपियों के विरुद्ध अपराध
पंजीबद्ध किया गया है ।
इसी क्रम मे एसडीओपी शिवपुरी सुधीर सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन
मे कार्यवाही करते हुये थाना सुभाषपुरा ने ग्राम धौलागढ़ के नाले के पास से करीब
1500 लीटर लहान महुआ नष्ट किया एवं मुखबिर की सूचना पर से ग्राम धौलागढ़ के एक
आरोपी से 25 लीटर अवैध शराब वरामद कर आरोपी के खिलाफ थाना सुभाषपरा पर आबकारी एक्ट
की कार्यवाही की गई ।
पुलिस थाना पिछोर अंतर्गत ग्राम भगवंतपुरा से एक आरोपी से 70 लीटर कच्ची
शराब जप्त कर धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया तथा कार्यवाही
के दौरान लगभग 1500 लीटर गुड़ और महुऐ का लाहान मौके पर ही नष्ट किया जाकर शराब बनाने
की सामग्री को विधीवत जप्ती में लिया गया ।