म.प्र. पुलिस आरक्षक भर्ती के लिये नई डेट जारी, 16 जनवरी से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

 

दबंग रिपोर्ट कोलारस-

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड {MPPEB-एमपीपीईबी} ने कांस्टेबल के 4000 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की नई तारीख जारी कर दी है। जिसके तहत आवेदक अब आगामी 16 जनवरी 2021 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। जानकारी के मुताबिक आवेदन की प्रक्रिया शुरू होकर आगामी 30 जनवरी 2021 तक रहेगी जहां इच्‍छुक अभियर्थी 16 जनवरी से 30 जनवरी 2021 तक MPPEB की ऑफिसियल बेवसाइट http://peb.mp.gov.in/Hindi/h_default.html पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इसके अलावा मध्‍य प्रदेश प्रोफेशनल एग्‍जामिनेशन वोर्ड {MPPEB-एमपीपीईबी}  ने आवेदन की नई तारीखों का नोटिस अपनी ऑफिसियल वेवसाइट पर जारी कर दिया है जिसके मुताबिक मध्‍य प्रदेश पुलिस कांस्‍टेवल भर्ती परीक्षा आगामी 6 मार्च 2021 से आयोजित की जावेगी। यह परीक्षा कब तक चलेगी इसके विषय में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता इसका समय आवेदकों की संख्‍या पर आधारित होगा।

यहां गौरतलव होगा कि एमपीपीईबी इसके पहले आवेदन की प्रक्रिया को दो बार स्थगित कर चुका है. इसके पहले आवेदन अप्लाई करने की प्रारंभिक तारीख 8 जनवरी 2021 तय की गई थी, लेकिन पुलिस मुख्यालय द्वारा इसे स्थगित कर दिया गया था। स्थगन संबंधी जानकारी में कहा गया था कि ऑनलाइन आवेदनों में EWS, 10वीं और 12वीं के प्रमाणपत्र अपलोड करने की सुविधा सॉफ्टवेयर में नहीं होने की जानकारी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के संज्ञान में लाई गई थी। जिसके उपरान्‍त संबंधित सॉफ्टवेयर में सुधार कर पुनः ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू करने की भी उम्मीद जताई गई थी। अब संबंधित सॉफ्टवेयर में यह सुधार कर आवेदन प्रक्रिया 16 जनवरी 2021 से शुरू करने की तारीख तय कर दी गई है. इस भर्ती नोटिफिकेशन के जरिए कुल 4000 कांस्टेबल की भर्ती की जानी है जिसमें से 3862 पद जीडी कांस्टेबल के और 138 पद रेडियो कांस्टेबल के हैं.

यह है शैक्षणिक योग्यता

कांस्टेबल जीडी के लिए: सामान्य, एससी, ओबीसी के लिए – 10वीं पास एवं एसटी वर्ग के लिए – 8वीं पास होना चाहिए,

रेडियो कांस्टेबल के लिए – 12वीं पास एवं इलेक्ट्रॉनिक, मैकेनिक, मैकेनिक रेडियो, टीवी, इंस्ट्र्यूमेंट मैकेनिक, मैकेनिक कंप्यूटर हार्डवेयर, सूचना एवं संचार तकनीक, सूचना प्रौद्योगिकी व तकनीशियन पावर इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड्स में से किसी एक में आईटीआई परीक्षा पास होना चाहिए.

आयु सीमा 1 अगस्त 2020: न्यूनतम – 18 वर्ष और अधिकतम – 33 वर्ष. अनारक्षित वर्ग की महिलाओं, ओबीसी, एससी, एसटी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.


Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post