मंत्री श्रीमती सिंधिया ने किया संजीवनी क्लीनिक का लोकार्पण

 

शिवपुरी- 

खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया के प्रयासों से जिले में तीन संजीवनी क्लीनिक खोलें जा रहे हैं। पूर्व में बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को उन्होंने जल्द संजीवनी क्लीनिक शुरू करने के निर्देश दिए थे। उन्हीं के निर्देशानुसार ठकुरपुरा में संजीवनी क्लीनिक तैयार  हो गया है। शुक्रवार को शिवपुरी भ्रमण के दौरान मंत्री श्रीमती सिंधिया ने संजीवनी क्लीनिक का लोकार्पण किया।

उन्होंने मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए एल शर्मा को जल्द ही चिकित्सक की नियुक्ति कर क्लीनिक शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संजीवनी क्लीनिक में अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जानकारी ली। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा है कि यहां सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त होना चाहिए ताकि क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।

Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post