नप.चुनाव: इस बार कोलारस नप.पर देखने को मिल सकता है महासंग्राम

 

दबंग रिपोर्ट कोलारस-

भले ही अभी चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन आरक्षण की प्रक्रिया पूर्ण होने के साथ ही चुनावी शंखनाद हो गया है। जिसे देखते हुऐ नप. चुनाव में अपनी दावेदारी का मन बना चुके प्रत्‍याशीयों ने युद्ध स्‍तर पर अपनी तैयारीयां भी शुरू कर दी हैं। जिसके चर्चेे भी शोसल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरते नजर आ रहे हैं। और फिर इस बार कोलारस नगर परिषद के लिये अनारक्षित महिला सीट आरक्षित होने से चुनावी संग्राम अब महासंग्राम में बदलता हुआ भी नजर आ रहा है।

जहां एक ओर हर बार की ही तरह इस बार भी भाजपा से दावेदारों की लंबी कतार देखने को मिल रही है तो कांग्रेस में मजबूत दावेदार की कमी भी किसी से छुपी नहीं है लेकिन यहां सूत्रों की मानें तो कांग्रेस का प्रत्‍याशी फिक्‍स हो चुका है और भाजपा में अभी मंथन जारी है और फिर दूसरी ओर हाल ही में कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामने थाम चुके नेताओं के सामने भी एक जटिल समस्‍या खड़ी हो गई है क्‍योंकि एक तो भाजपा में पहले से ही कई दावेदारों के नाम सामने हैं और फिर नये भाजपाईयों में भी कुछ नेता दावेदारी कर रहे हैं ऐसे में पार्टी किसको प्रथतिकता देती है और किसको नजर अंदाज करती है  यह भी देखना बड़ा दिलचस्‍प होगा इसके अलावा अगर नये भाजपाईयों को दरकिनार किया जाता है तो पुन: बगावत का सिलसिला भी शुरू होना कोई बड़ी बात नहीं होगा।

कुल मिलाकर यहां कहा जा सकता है कि इस बार कोलारस नप. चुनाव में महासंग्राम होना तय है जिस पर सम्‍पूर्ण मध्‍यप्रदेश की निगाहें होंगी।

Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post