दबंग रिपोर्ट शिवपुरी-
गुमशुदा पत्नी की तलाश के नाम पर 20000रूपये की रिश्वत लिये जाने का मामला उजागर होने के साथ ही आज फिर खाकी दागदार हो गई हालांकि यह पहला मामला नहीं है इस प्रकार के कई मामले सामने आते रहते हैं लेकिन विगत दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंच से खुली नसीहत (अधिकारी अब लेनदेन तो भूल ही जाऐं) देने के बावजूद भी आलम यह है तो फिर बात ही क्या?
दरसल मामला शिवपुरी जिला मुख्यालय का
है जहां सिटी कोतवाली में पत्नि के गुमशुदा होन की फरियाद लेकर गये ब्यक्ति से सिटी
कोतवाली में पदस्थ महिला एसआई प्रियंका जैन ने उसकी पत्नि की तलाश करने के एवज में
होने वाले खर्चे के नाम पर 20000 रूपये की मांग की गई थी जिसका वीडियो अब शोसल मीडिया पर
वायरल हो रहा है।
शिकायतकर्ता उदय भूषण
सिंह पुत्र केवी सिंह निवासी मनियर बाईपास ने बताया कि मेरी पत्नी 5 अगस्त को घर
से बिना बताए कहीं चली गई थी और मैं उस दिन शिवपुरी में नहीं था मैंने शाम को आकर
कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसके बाद मैंने कई बार पुलिस अधीक्षक
शिवपुरी को भी इस मामले में कार्रवाई करने के लिए अपनी ओर से शिकायत दर्ज कराई थी
लेकिन पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल जी के कई बार कहने के बाद भी सिटी कोतवाली
थाना प्रभारी बादाम सिंह यादव ने कोई कार्यवाही नहीं की इसके बाद कोतवाली पुलिस
द्वारा ₹20000 आने-जाने के खर्चे को बता कर ले
लिए साथ ही इस मामले की जांच अधिकारी प्रियंका जैन नए अपने किसी परिचित के घर मुझे
मिलने को बुलाया जहां उन्होंने मुझसे लेन-देन की बात कही जिसमें दस हजार रुपये
पहली ले लिए जिसके बाद दस हजार रुपये बाद में देने की बात कही उक्त राशि मेरे
द्वारा दी भी गई जिसकी शिकायत मेरे द्वारा आला अधिकारियों से की है लेकिन अब तक इस
मामले पर कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है।
वहरहाल आज मामला मीडिया में आने बाद देर शाम
को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा उक्त महिला एसआई प्रियंका जैन को निलंवित कर दिया
गया है तथा मामले की जांच एएसपी प्रवीण भूरिया को सौंप दी गई है। हालांकि उक्त मामले में कितनी सच्चाई है यह तो जांच के नतीजे आने के बाद ही स्पष्ठ हो सकेगा।