दबंग रिपोर्ट कोलारस-
नवीन सब्जी मण्डी पहुंचने को लेकर आमजन द्वारा इख्तियार किये जा रहे शॉर्ट कट
रास्ते पर हादसे की आशंका को लेकर हमारे द्वारा विगत दिनांक 25 दिसंवर को (हादसे को आमंत्रण दे रही नवीन सब्जी मण्डी) प्रमुखता के साथ समाचार प्रकाशित किया गया
था जिसका आशय किसी अनहोनी से पूर्व ही प्रशासन को चेताना था लेकिन प्रशासन द्वारा इस
ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया जिसके बाद क्या था हुआ वही जिसका डर था जी हां दरसल आज
सुबह मण्डी लगने के समय पर प्रतिदिन की भांति ही किसान ब्यापारी आदि मण्डी के लिये
जमा हो रहे थे और इसी शॉर्ट कट रास्ते से ऑटो, बाइक आदि हर दिन की तरह जान जोखिम में डालकर गुजर रहे थे तभी
अचानक संतुलन विगड़ने के चलते एक ऑटो उक्त मार्ग पर पलट गया जिसके बाद सुबह-सुबह मण्डी
में जमा सैंकड़ों की भीड़ यहां एकत्रित हो गई और लोगों की मदद से उक्त ऑटो को सीधा
किया गया इसी बीच गनीमत तो यह रही कि कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई या फिर यूं कहें
कि एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया ।
लेकिन आज घटित इस घटना से शिक्षा लेते हुऐ प्रशासन को अब तत्काल कार्यवाही कर
उक्त मार्ग को बंद करा देना चाहिऐ और साथ ही मण्डी आने बाले किसान, ब्यापारी आदि को भी सीख
लेकर उक्त मार्ग से गुजरने से परहेज किया जाना चाहिऐ जिससे भविष्य में किसी प्रकार
की अनहोनी होने की संभावना ही न रहे।
इनका कहना है।
नवीन सब्जी मण्डी पहुंचने के लिये एक ही मुख्य मार्ग है जो कि आईटीआई कॉलेज होकर सब्जी मण्डी पहुंचता है
इसके अलावा अन्य कोई रास्ता ही नहीं है और जैसा कि आप बता रहे हैं कि लोगों ने शॉर्ट
रास्ता बना लिया है तो इसकी जानकारी हमें नहीं है उक्त मामला आज आपके द्वारा संज्ञान
में लाया गया है हम कल सुबह दिखवाते हैं, उसके बाद उचित कार्यवाही भी करेंगे।
रमेश भार्गव (सीएमओ नगर परिषद कोलारस)
पूूूूरेमामले को िविस्तार से जानने के लिये इस शीर्षक (हादसे को आमंत्रण दे रही नवीन सब्जी मण्डी) पर क्लिक करें।