जिले में चल रही अतिक्रमण विरोधी मुहिम तो फिर कोलारस प्रशासन खामोश क्‍यों

 

दबंग रिपोर्ट कोलारस-

जहां इन दिनों प्रदेश सहित शिवपुरी जिले में अतिक्रमणकारीयों के विरूद्ध प्रशासन ही ताबड़तोड़ कार्यवाहीयां खूब सुर्खियां बटोर रहीं हैं जिला मुख्‍यालय सहित अन्‍य तहसील स्‍तर पर भी प्रशासन वर्षों से काविज भूमाफियाओं के चंगुल से सरकारी भूमियों को मुक्‍त करा रहा है फिर चाहे वह किसी रसूखदार का अतिक्रमण हो या फिर किसी नेता का सभी पर प्रशासन की हिटैची पूरी दम-खम के साथ गरज रही है लेकिन कोलारस तहसील मुख्‍यालय सहित अंचल में सरकार की इस अतिक्रमण विरोधी मुखिम का कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है यहां प्रशासन की खामोशी से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जैसे कोलारस तहसील में कहीं अतिक्रमण नाम की कोई चीज ही नहीं है जबकि वास्‍तविकता कुछ और ही है। कोलारस मुख्‍यालय पर जहां तहसील कार्यालय में सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण के कई मामले खूल खा रहे हैं तो वहीं अंचल सहित अगर गिनती की जाये तो ऐसे सैंकड़ों मामले हैं जहां शासन की वेस कीमती भूमि पर अतिक्रमणकारियों ने कब्‍जा कर रखा है लेकिन बावजूद इस सबके कोलारस प्रशासन की खामोशी समझ से परे है।

नगर में भी सरकारी जमीनों पर काविज हैं भूमाफिया-

अगर अतिक्रमण की बात की जाये तो कोलारस नगर में शासन की कई वेस कीमती जमीनों पर भूमाफिया वर्षों से काविज हैं जिनके प्रकरण कोलारस तहसील न्‍यायालय में लंबित हैं। उदाहरण के तौर पर नगर के मुरली मनोहर श्रीराधा कृष्‍ण जी मन्दिर की शासकीय भूमि पर भी भूमाफिया काबिज हैं जिन्‍हें प्रशासन आज दिनांक तक वेदखल नहीं कर पाया है।

इसके अलावा नगर का श्रीराम जानकी मन्दिर जो कि वर्तमान में अस्तित्‍व में ही नहीं है उसकी सरकारी जमीन पर भी वर्षों से भूमाफिया काबिज हैं जबकि पूर्व समय में प्रशासन द्वारा उक्‍त भूमि को राजसात कर उसकी नीलामी भी की थी।

नगर के लंका पुरा क्षेत्र में भी एक शासकीय कर्मचारी द्वारा सरकारी जमीन पर कब्‍जा कर बगीचा लगाकर सरकारी जमीन का व्‍यवसाइक उपयोग किया जा रहा है जिसे पूर्व में कोलारस एसडीएम आशीष तिवारी द्वारा कार्यवाही की जद में लिया गया था सूत्रों के मुताविक तत्‍कालीन एसडीएम ने तहसीलदार महोदय को उक्‍त बगीचे को सुपुर्दगी में लेने का आदेश दिया था परन्‍तु आज दिनांक तक उस मामले में भी प्रशासन ने कोई दिलचस्‍पी नहीं दिखाई है।

इतना ही नहीं बल्कि ऐसे ही कई अन्‍य मामले और भी हैं जो कि कोलारस तहसील में दफन हैं।

इनका कहना है।

आपके द्वारा मामले की जानकारी मिली है यदि ऐसा है तो हम एसडीएम को कार्यवाही के लिये निर्देशित करेंगे।

अक्षय कुमार सिंह (जिला कलैक्‍टर शिवपुरी)

आपकी बात विल्‍कुल सही है। लेकिन अभी माननीय विधायक महोदय के प्रयासों से नगर में सर्विस लाइन का कार्य स्‍वीकृत हुआ है जिसके निमार्ण के चलते कई अतिक्रमण ध्‍वस्‍त होंगे तथा इसके अलावा जैसा कि अन्‍य मामले हैं तो हम कोलारस प्रशासन से मांग करेंगे कि जल्‍द चिन्हित कर कार्यवाही की जावे।

राम सड़ैया (विधायक प्रतिनिधी कोलारस)

किसी महत्‍वपूर्ण बैठक में होने के चलते कोलारस विधायक वीरेन्‍द्र रघुवंशी की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी ।

जब उक्‍त खबर पर कोलारस अ‍नुविभागीय अधिकारी से फोन पर प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई तो उन्‍होंने विना किसी प्रतिक्रिया के फोन काट दिया।

Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post