कोलारस-
वैसे तो कोलारस राजस्वव विभाग हमेशा से ही चर्चाओं का केन्द्र विन्दु रहा है, यहां अधिकारीयों की लापरवाही के किस्से आम हैं। अभी विगत दिनों अभिभाषक संघ कोलारस द्वारा क्षेत्रीय विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी को एक शिकायती आवेदन सौंपा गया है जिसमें कोलारस एसडीएम गणेश जायसवाल की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुऐ कई आरोप भी लगाये गये हैं। अभिभाषकों ने इस विषय की जानकारी हमारे संवाददाता देते हुऐ बताया कि कोलारस एसडीएम द्वारा कार्यालय में विधीवत कार्य नहीं किया जा रहा है तथा वर्षों से लंवित पडे़ प्रकरणों पर भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है इतना ही नहीं बल्कि अभिभाषकों द्वारा अपने आवेदन में स्पष्ठ रूप से लेनदेन का आरोप लगाते हुऐ आवेदकों के जायज प्रकरणों को भी विना किन्हीं कारणों के खारिज करने की बात कही गई है जिसकी सूचना वकीलों को भी नहीं दी जती है उक्त सभी समस्यााओं को लेकर अभिभाषक संघ द्वारा विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी को शिकायती आवेदन देकर कोलारस एसडीएम गणेश जायशवाल को हटाने की मांग की गई है। इसके अलावा समस्या का निदान न होने की स्थिति में प्रदेश के मुख्यामंत्री के नाम भी ज्ञापन सौंपने की बात कही गई है।