वन विभाग ने हटाया अतिक्रमण, राजस्‍व महकमा अभी भी खामोश

 

दबंग रिपोर्ट कोलारस-

कोलारस अनुविभाग में शासकीय जमीनों पर अतिक्रमण के मामलों में प्रशासन की मौन साधना आज उस वक्‍त टूट गई जब कोलारस रेंजर कृतिका शुक्‍ला मय दल-बल के साथ ग्राम बैरसिया पहुंचीं, जहां उन्‍होंने वन विभाग की लगभग 6 वीघा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटाकर वन भूमि को मुक्‍त कराया। मामला कोलारस अनुविभाग की ग्राम पंचायत बैरसिया का है जहां राजस्‍व विभाग से सटी लगभग 6 वीघा वन भूमि पर एक आदिवासी परिवार ने जबरन कब्‍जा कर रखा था चूंकि उक्‍त कब्‍जाधारी द्वारा शासन की भूमि पर कब्‍जा कर चारों ओर से तार फेंसिंग कर ली गई थी यहां तक की आम रास्‍ता भी नहीं छोड़ा था इस पर ग्रामवासियों द्वारा भी लगातार शिकायतें की जा रही थीं जिन्‍हें संज्ञान में लेते हुऐ आज वन विभाग और पुलिस की संयुक्‍त टीम ने उक्‍त भूमि पर से अतिक्रमणकारियों को वमुश्किल वेदखल कर कब्‍जा हटाया, इस बीच अतिक्रमणकारियों ने शासकीय कार्य में दखल देते हुऐ भारी उत्‍पात मचाया जिसमें वन विभाग की एक महिला गार्ड के हाथ में भी चोट आने की खबर है इस पर कोलारस रेंजर कृतिका शुक्‍ला द्वारा अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध पुलिस थाने में मामला भी दर्ज कराया गया है।

राजस्‍व महकमा खामोश क्‍यों-

कोलारस अंचल में ऐसे सैंकड़ों मामले हैं जहां भूमाफियाओं द्वारा राजस्‍व विभाग की वेसकीमति शासकीय जमीनों पर कब्‍जा कर लिया है लेकिन राजस्‍व विभाग के जिम्‍मेदारों को इसकी कोई परवाह नहीं है यहां तक कि कई शासकीय जमीनों के प्रकरण कोलारस तहसील कार्यालय में वर्षों से प्रचलित हैं वावजूद इसके राजस्‍व महकमे की मौन साधना टूटने का नाम नहीं ले रही है। जबकि इन दिनों प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी माफियाओं के विरूद्ध शख्‍त रवैया खासी चर्चाओं में वना हुआ है और फिर जिले में भी आय दिन प्रशासन द्वारा अतिक्रमण विरोधी मुहिम चलाई जा रही है लेकिन इस सब के बावजूद भी राजस्‍व विभाग के जिम्‍मेदारों की खामोशी समझ से परे है।

Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post