दबंग रिपोर्ट पोहरी- कुलदीप बैरागी
विगत दिवस 9 दिसम्बर को पूर्ण हुई नगरीय निकाय चुनाव की आरक्षण प्रक्रिया के वाद से क्षेत्र में समाजसेवी नेताओं की पैदावार एकाएक बड़ती नजर आ रही है हालांकि ऐसा किसी एक निकाय में नहीं बल्कि सभी जगह देखा जा रहा है लेकिन शिवपुरी जिले की नगर परिषद बैराड़ इन दिनों शोसल मीडिया पर खूव सुर्खियां बटोरती नजरती नजर आ रही है जहां से आये दिन लगभग आधा दर्जन समाजसेवी, ईमानदार, स्वच्छ छवि नेता अपनी दावेदारी जता रहे हैं। यहां गौरतलव होगा कि बैराड़ नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत जनसमस्याओं का बोलवाला भी कुछ नहीं है लेकिन ऐसे में यहां जनसमस्याओं पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करने या इनके विरूद्व लड़ाई लड़ने वाले समाजसेवीयों का भी टोटा है और फिर निकाय चुनाव के लिये दावेदारी की जब बात हो तो आये दिन नित नये समाजसेवीयों का जन्म लेना समझ से परे है।
चापलूस भी हुऐ सक्रिय-
अभी हाल ही में सम्पन्न हुऐ पोहरी विधानसभा में उप चुनाव के हालातों पर यदि नजर डालें तो यहां चापलूसों की संख्या
भी कुछ कम नहीं है शोसल मीडिया के सहारे नित-नये नेताओं का जन्मक इन्हीं के सहारे होता है और फिर अब निकाय चुनाव में भी आये दिन जन्मम ले रहे दर्जनों समाजसेवी भी इन्ही की देन हैं।