खनिजों के अवैध परिवहन पर की वाहन राजसात की कार्रवाही

 



शिवपुरी-

खनिजों के अवैध परिवहन पर जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाही की गई है। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशानुसार खनिज विभाग की टीम द्वारा कार्यवाही की गई है।

खनिज शाखा के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि पोहरी चैराहेे के पास से वाहन मालिक देवेन्द्र शर्मा के वाहन को जप्त किया गया। इसके द्वारा मुरम खनिज का अवैध परिवहन किया जा रहा था। मौके पर वाहन चालक से पूछने पर कोई वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं था। इसी प्रकार कोलारस के ग्राम सेसईसड़क निवासी वाहन मालिक अलवेल रावत द्वारा ग्राम ककरवाया में खण्डा खनिज का अवैध उत्खनन करके परिवहन किया जा रहा था। खनिज निरीक्षक के दल द्वारा मौके पर जांच करने पर वाहन चालक शनि आदिवासी द्वारा वैध अनुमति प्रस्तुत नहीं की गई। इनके विरूद्ध कार्रवाही करते हुए वाहन को जप्त कर थाना परिसर में रखा गया था और नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था। खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए म.प्र.गौण खनिज नियम 1996 के तहत वाहन राजसात करने की कार्यवाही की गई है।

Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post