पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय में प्रवेश हेतु काउंसिलिंग की अंतिम तिथि अब 31 दिसम्बर

 

शिवपुरी-

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद नई दिल्ली के द्वारा जारी संशोधित प्रवेश समय-सारणी अनुसार प्रदेश के उत्कृष्ट तकनीकी शिक्षण संस्थान शासकीय पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय शिवपुरी में प्रवेश हेतु एक और मौका दिया गया है, जिसमें संस्था स्तर की काउंसिलिंग 19 दिसम्बर से प्रारम्भ हो रही है, जो 31 दिसम्बर तक चलेगी।

प्राचार्य आर.एस.पंथ द्वारा बताया गया कि किसी कारण से पाॅलीटेक्निक में प्रवेश से वंचित रह गये छात्र संस्था की शेष बची सीटों पर 31 दिसम्बर तक आनलाईन रजिस्ट्रेशन करा कर संस्था में 29 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2020 के बीच उपस्थित होकर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रवेश सुनिश्चित करायें। कक्षा 10वीं पास छात्र-छात्रायें महाविद्यालय में बिना पीपीटी परीक्षा दिये 10वी के अंकों के आधार पर सीधे ही कम्प्यूटर साईंस, इलेक्ट्रोनिक्स एवं मैकेनिकल इंजी. ब्रांच में प्रवेश ले सकते हैं।

तकनीकी क्षेत्र में कैरियर बनाने हेतु एआईसीटीई द्वारा यह आखिरी मौका दिया गया है जिसका छात्र भरपूर लाभ उठायें व आखिरी तिथि का इन्तजार न करते हुए आज ही आनलाईन रजिस्ट्रेशन करायें जिससे अंतिम समय में होने वाली तकनीकी समस्या के कारण प्रवेश में परेशानी न आये। इस सम्बंध में अधिक जानकारी के लिए मोबा. 8982520726, 9713546528, 9926294054 एवं 7000149795 पर संपर्क कर सकते है।

Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post