शिवपुरी-
ग्वालियर संभाग आयुक्त की पहल पर 'मेरा अस्पताल नंबर वन' अभियान शुरू किया गया है। जिले में इस अभियान का शुभारंभ सोमवार को किया गया। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने जिला चिकित्सालय से अभियान की शुरुआत की। इस अभियान के तहत गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) को जोड़ा गया है जिसमें एनजीओ के प्रतिनिधि और टीम के अन्य सदस्य चिकित्सालय का भ्रमण कर सुधार करने योग्य कमियों का पता लगाकर अस्पताल प्रबंधन को बताएंगे ताकि उन कमियों को दूर कर अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मरीजों को दी जा सके।
सोमवार को इस अभियान की शुभारंभ कार्यक्रम में लायंस क्लब से डॉ अशोक ठाकुर और उनकी टीम ने कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के साथ जिला चिकित्सालय का भ्रमण किया। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर अंकुर गुप्ता और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए.एल.शर्मा सहित टीम के अन्य सदस्य मौजूद थे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर ए.एल.शर्मा ने बताया कि इस अभियान में चिकित्सालय में कमियों का पता कर और सुधार करने का प्रयास किया जाएगा। इसके साथ ही आगामी सप्ताह में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और उसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी यह अभियान चलाया जाएगा।