पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया के मार्गदर्शन में आगामी विधानसभा उप-चुनाव को मद्देनजर रखते हुए शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं निष्पक्ष चुनाव कराये जाने के उद्देश्य से उपचुनाव में लोगों को निर्भीक होकर मतदान करने की अपील करने के साथ कोरोना से बचाव हेतु फेस मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाइस दी।
1. थाना प्रभारी दिनारा रिपुदमन सिंह राजावत द्वारा अपनी पुलिस टीम व बीएसएफ जबानों के साथ कस्बा दिनारा ,2. थाना प्रभारी सतवाड़ा उनि. अमित चतुर्वेदी द्वारा ग्राम सतनवाड़ा, कांकर, रायपुर, दमकन, चांड़, चिटोरा, चिटोरी, महेन्द्रपुरा, और विनेगा तथा 3. थाना प्रभारी सीहोर द्वारा ग्राम सीहोर, छितरी, नरऊआ एवं ग्वालिया 4. थाना प्रभारी सुभाषपुरा उनि. अरविंद छारी द्वारा ग्राम सुभाषपुरा, सेवढ़ा, धौलागड़, करसेना,भानगढ़ 5. थाना प्रभारी बम्हारी उनि दिनेश नरवरिया द्वारा ग्राम बम्हारी, डोंगरी, करई केरऊ, बरखाड़ी
6. थाना प्रभारी अमोला उनि रविंद्र सिंह सिकरवार द्वारा ग्राम सिरसोद, अमोला क्रेशर, सलैया राजगढ़, अमोलपठा और पाठा में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लेग मार्च पुलिस एवं पैरामिलिट्री फोर्स के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा गांव एवं कस्बों के मुख्य मार्गो से होकर निकला गया।