दबंग रिपोर्ट कोलारस-
जिस प्रकार बीते दिनों राजस्थान के करौली सपोटरा में मंदिर की भूमि पर कब्जा करने के लिए 6 दबंगों ने मिलकर पुजारी को बर्बरतापूर्ण ढंग से जिंदा आग के हवाले कर मौत के घाट उतार दिया, बह बेहद ही निन्दनीय होने के साथ साथ सरकार की अक्षमता का भी प्रमाण है कि क्यों आखिर समय रहते शासन प्रशासन नहीं चेता, अगर समय रहते प्रशासन ने थोड़ी सी भी गंभीरता दिखाई होती तो शायद आज यह बीभत्स हत्याकांड नहीं होता । इसके अलावा अन्य प्रदेशों में भी हालात ठीक नहीं है अभी ताजा मामला मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले की कोलारस तहसील का है जहां स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के चलते मंदिर श्री मुरलीमनोहर राधा कृष्ण जी का पुजारी लगभग 2 दशकों से मंदिर की भूमि पर कब्जा करने वाले भूमाफियाओं से लड़ाई लड़ रहा है और यह लड़ाई कानूनी रूप से प्रदेश की सभी निचली अदालतों से होकर माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर की खंडपीठ ग्वालियर तक चली है, जहां भी निर्णय पुजारी के हित में ही रहा है । लेकिन भूमाफियाओं का जोर इतना है कि बिगत बर्षों से लेकर आज तक प्रशासन इन्हें उक्त भूमि से बेदखल नहीं कर पाया है इतना ही नहीं बल्कि उक्त प्रकरण में (आरोपी) भूमाफियाओं के विरुद्ध 10लाख रुपये से अधिक का जुर्माना अधिरोपित तो किया गया है लेकिन बसूली प्रक्रिया आज तक ठंडे बस्ते में ही पड़ी है । मंदिर की भूमि पर भूमाफियाओं के खिलाफ बर्षों से लड़ाई लड़ रहा पुजारी शासन- प्रशासन से आये दिन गुहार लगाते हुए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने को मजबूर है लेकिन सुनबाई के नाम पर केबल निराशा ही हाथ लगी है ।
अदालतों से मिला न्याय केबल आदेशों तक सीमित-
कहने को तो उक्त प्रकरण में पुजारी को प्रदेश की सभी अदालतों से नया मिला है लेकिन स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के चलते यह केबल आदेशों तक ही सीमित है । तमाम न्यायालीन आदेशों के उपरांत भी आज तक स्थानीय प्रशासन भूमाफियाओं के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठा पाया है । जिसके चलते भूमाफियाओं के बुलंद होते हौसले अब सातवे आसमान पर हैं तो बहीं दूसरी ओर न्याय की आस में बर्षों लड़ाई लड़ने के उपरांत भी हाथ लगी निराशा के चलते अब कानून से उठता भरोसा भी लाजमी है ।
कभी भी बड़ी घटना का रूप ले सकता है उक्त प्रकरण-
बर्षों कानून की चौखट पर माथा टेकने के उपरांत भी न्याय न मिल पाने के चलते जिस प्रकार निराशा हाथ लगी बह कानून से भरोसा उठा देने के लिए काफी है और फिर ऐसे में सातवें आसमान पर भूमाफियाओं के बुलंद होते हौसले अब जी का जंजाल बनते नजर आ रहे हैं । पुजारी के अनुसार आये दिन आरोपी भूमाफियाओं द्वारा पुजारी एबं उसके परिवारजनों को रास्ते में रोकना, घेराबंदी कर डरना धमकाना तथा मंदिर की भूमि पर पैर रखने पर बहीं दफन कर देने आदि धमकियों का दौर भी बर्षों से निरंतर चला आ रहा है जिसे लेकर पुजारी ने कई बार पुलिस थाना सहित आला अधिकारियों को भी सूचित किया है लेकिन नतीजा सिफिर ही रह है। कुलमिलाकर हर प्रकार से निराशा का दंश झेल रहे पुजारी और उसके परिवार का धैर्य अब टूटता नजर आ रहा है । जो कि किसी भी स्थित में उचित नहीं है उक्त मामले में प्रशासन को जल्द से जल्द सख्त कदम उठाने की जरूरत है अन्यथा यह कहना कोई बड़ी बात नहीं होगी कि उक्त प्रकरण कभी भी किसी बड़ी अनहोनी जो जन्म दे सकता है ।