
नगर में पेयजल किल्लत को आगामी तीस साल के लिए नगर में पेय जलावर्धन योजना का चार साल पहले खींचा गया खाका वर्ष 2020 के अंत में भी शुरू होने की कोई संभावना दिखती नजर नहीं आ रही है। क्योंकि इस योजना की टेंडर प्रक्रिया बार-बार निरस्त कर दी जाती है। इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि हमारे पास बजट कम है और टेंडर में ठेकेदारों द्वारा अधिक बजट के रेट दिए जा रहे हैं, इसके कारण टेंडर प्रक्रिया हर बार निरस्त हो रही है। खास बात यह है कि इस समस्या के समाधान के लिए अभी तक जनप्रतिनिधियों द्वारा रुचि नहीं ली जा रही है। यही कारण है कि जलावर्धन योजना पर काम शुरू ही नहीं हो पा रहा है।
क्वारी नदी से पानी लाकर कैलारस नगर में पेजयल समस्या को दूर करने की योजना बीते चार साल से अधर में है। हैदराबाद की एक कंपनी ने इसकी डीपीआर तैयार कर नगर परिषद कैलारस के सामने रखी थी, जिसे कैलारस नगर परिषद ने वर्ष-2016 में पारित कर इस योजना पर सहमति प्रदान कर दी थी। 44 करोड़ की संभावित योजना को राज्य शासन द्वारा भी स्वीकृत कर दिया गया था। लेकिन टेंडर में अधिक दाम होने के कारण इसे निरस्त कर दिया गया। कंपनी इस साल फिर से इस योजना के टेंडर आमंत्रित किए थे, लेकिन इस वर्ष भी अधिक रेट के चलते टेंडर प्रक्रिया निरस्त कर दी गई। ऐसे में नगर के लोगों को क्वारी नदी से नगर में सप्लाई किए जाने वाले पानी की योजना का लाभ इस बार भी नहीं मिल सकेगा। खास बात यह है कि क्वारी नदी के पानी को फिल्टर प्लांट के माध्यम से पीने योग्य बनाने के लिए आंतरी गांव के पास जमीन अधिग्रहण का काम भी पूरा हो चुका है।
दो साल पहले ही हो चुका है शिलान्यास
कैलारस में क्वारी नदी से पानी लाने के लिए जलावर्धन योजना के टेंडर बीते दो साल में दो बार जारी किए जा चुके हैं, लेकिन ईएनसी ने अधिक रेट होने की बात कहकर दोनों वार टेंडर निरस्त कर दिए थे। इतना ही नहीं विधानसभा चुनाव से पूर्व 7 जुलाई 2018 को वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सतना में वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा इस पेयजल योजना का शिलान्यास भी किया था, लेकिन इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों ने इस योजना को अमल में लाने के लिए प्रभावी प्रयास नहीं किए।
5 साल कंपनी करेगी मेंटेनेंस
यह शर्त रखी है कि जो कंपनी इस योजना के तहत काम करेगी उसे 5 साल तक मेंटेनेंस की जवाबदारी लेनी होगी। उसका सारा व्यय कंपनी ही वहन करेगी। हालांकि इस कार्य पर नजर रखने के लिए कुछ लोगों की एक टीम भी तैयार कराई जाएगी जो सतत निगरानी करेगी।
इस तरह होगा योजना के तहत काम
जलावर्धन योजना रिठोनिया गांव के पास स्थापित होगी। अलोपीशंकर पार्क पर दो ओवरहेड टैंक बनाए जाएंगे। नगर में नई पाइप लाइन बिछाई जाएगी। दो नए बोर, दो बड़ी टंकियों का निर्माण और पेयजल सप्लाई के लिए संबंधित अन्य कार्य भी इसमें शामिल किए गए हैं।
फिर से बुलाए जाएंगे टेंडर
कैलारस में क्वारी नदी से पानी लाने के लिए जलावर्धन योजना के टेंडर फिर से आमंत्रित किए गए थे। लेकिन रेट अधिक होने के कारण वरिष्ठ कार्यालय द्वारा टेंडर निरस्त कर दिए गए हैं। आगामी समय में फिर से टेंडर बुलाए जाएंगे।
आरडी शाक्य, मैनेजर मप्र अर्बन डवलपमेंट कंपनी मुरैना
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today