
वाल्मीकि समाज के आराध्य देव श्रीगोगादेव महाराज की जयंती गुरुवार को प्रकटोत्सव के रूप में मनाई गई। कोविड-19 के चलते विभिन्न स्थानाें से गोगादेव के निशानों की शोभायात्रा नहीं निकली। मंदिर पर सांकेतिक आरती हुई। अखिल भारतीय युवजन समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योतिप्रसाद बिड़वान ने गोगादेव मंदिर पहुंचकर गोगादेव की पूजा की और उनके निशानों पर जाकर पुष्प अर्पित किए। इधर लायंस क्लब की सर्वधर्म सेवा समिति ने वाल्मीकि समाज द्वारा निकलने वाली छड़ियों का महिदपुर गेट, इकबालगंज पहुंचकर पूजा-अर्चना की। छड़ियों के भगत का शाॅल, पुष्पमाला व श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। लायंस अध्यक्ष संतोष मेड़तवाल, सचिव राहुल चपड़ोद, समिति चेयरमैन कुलदीप शर्मा, विजय राठौड़ आदि मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today