कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व सांसद नकुलनाथ के फर्जी होर्डिंग सोशल मीडिया पर चलाकर उनकी छवि धूमिल करने वालों पर कड़ी कार्रवाई किए जाने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई है। यह शिकायत प्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने दर्ज कराई है।
सलूजा का कहना है कि बुधवार को भाजपा के कुछ पदाधिकारियों द्वारा कमलनाथ एवं नकुलनाथ का फर्जी एवं गलत तरीके से एडिट किया हुआ होर्डिंग शेयर किया गया, जिससे गणतंत्र दिवस की बधाई का उल्लेख किया गया है। स्वतंत्रता दिवस के दो दिन पहले गणतंत्र दिवस की बधाई का फर्जी (फेक) होर्डिंग पोस्ट कर उनकी छवि को धूमिल करने का कुत्सित प्रयास किया गया। इस विषय में तत्काल प्रभाव से जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today