मानवता के लिए समर्पित था संत हरि साहिब का जीवन: रामू

कबीर पंथ के महान संत हरि साहिब की समाधि उपरांत उनके समाधि स्थल श्री कबीर आश्रम गुरुद्वारा मोहल्ले में पुष्पांजलि अर्पित करने भाजपा नेता रामू तोमर पहुंचे और उन्हें नमन किया। भाजपा नेता संत साहिब को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि संत साहिब द्वारा जो आध्यात्मिक चेतना जगाई गई थी वह सदैव लोगों के दिलों में बनी रहेगी। उनके बताए मार्ग पर चलकर हम सभी अपना आत्म कल्याण कर पाएंगे।

श्री तोमर ने कहा कि हरि साहिब महान संत थे। वह आध्यात्मिक गुरु थे और लाखों लोगों के जीवन को दिशा देने वाले थे। ऐसे महात्मा जिनका संपूर्ण जीवन पीड़ित मानवता की सेवा में समर्पित रहा। उन्होंने अपनी आध्यात्मिक शक्ति व आशीर्वाद से लोगों की जिंदगी बदल दी, ऐसे पूजनीय हरि साहिब के चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Life of Saint Hari Sahib was dedicated to humanity: Ramu


Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post