लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भादौ महीने में अब तेज बारिश शुरू हो ही गई। हालांकि सीहोर और श्यामपुर क्षेत्र में रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा, लेकिन बुदनी, इछावर, आष्टा और जावर में तेज बारिश हुई। बुदनी और नसरुल्लागंज में भी अच्छी बारिश हुई। स्थिति यह है कि इछावर में तो गुरुवार सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में करीब ढाई इंच बारिश रिकार्ड हुई है। इस तरह पिछले 24 घंटे में जिले में 3.1 सेमी औसत बारिश दर्ज हुई है। बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात के असर से ही अंचल में बारिश हो रही है। अगले 24 घंटे में तेज बारिश होगी। बारिश का यह दौर अभी तीन दिन और चलेगा।
अब भी पिछले साल से 25 सेमी कम बारिश
जिले में अब तक मात्र 55 सेमी औसत बारिश दर्ज की गई है। जबकि पिछले 80.4 सेमी औसत बारिश हाे चुकी थी। रेहटी में पिछले साल अब तक 83.4 सेमी बारिश हुई थी, लेकिन इस साल 89.6 सेमी बारिश दर्ज हो चुकी है।
इछावर में सबसे ज्यादा ढाई इंच बारिश
बुधवार रात से जिले में बारिश का दौर शुरू हुआ। ऐसे में सीहोर और श्यामपुर में तो रिमझिम फुहारों का दौर चला लेकिन इछावर में झमाझम बारिश हुई। स्थिति यह रही कि पिछले 24 घंटे में इछावर में करीब ढाई इंच बारिश यानी 6.3 सेमी औसत बारिश दर्ज की गई। यही नहीं आष्टा में 4.4 सेमी, बुदनी में 4.2 सेमी और जावर में 4 सेमी बारिश पिछले 24 घंटे में दर्ज हुई है। नसरुल्लागंज में भी 2.6 तथा रेहटी में 2.4 सेमी बारिश रिकार्ड की गई। गुरुवार सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में जिले में 3.1 सेमी औसत बारिश हुई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today