श्वेतांबर जैन समाज के पर्यूषण पर्व का कल से होगा शुभारंभ, श्रद्धालु घराें में ही करेंगे उपवास और मंत्र जाप साधना

श्वेतांबर जैन समाज के आठ दिवसीय पर्यूषण पर्व 15 अगस्त से प्रारंभ होंगे और समापन 22 अगस्त को होगा। पुराना शहर के मारवाड़ी रोड स्थित मंदिर में साध्वी प्रभंजनाश्री व तुलसी नगर के आदिनाथ श्वेतांबर जैन मंदिर में संत आदर्श रत्न सागर के सान्निध्य में पर्व की विशेष साधना व अनुष्ठान होंगे।

मंदिरों में सीमित संख्या में ही श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाएगा। लोग घरों में रहकर ही उपवास व मंत्रजाप साधना व नियमित पूजा-अराधना करेंगे। दोनों मंदिरों की समितियों द्वारा संत व साध्वियों के प्रवचन व उनके संदेश का सोशल मीडिया के जरिए प्रसारण किया जाएगा। विशेष अवसरों पर भगवान व स्नात्र पूजन के ऑनलाइन दर्शन भी कराए जाएंगे।
श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ के तत्वावधान में मारवाड़ी रोड मंदिर में साध्वी सुब्रताश्री व चिदयशाश्री के भी प्रवचन होंगे। संघ के अध्यक्ष राजेश तांतेड़ ने बताया कि प्रथम दिन शनिवार को भगवान जिनेंद्र के कलशाभिषेक के साथ अनुष्ठान प्रारंभ होंगे। पर्यूषण अष्टानिका व्याख्यान सुबह 9 बजे से होगा। प्रतिदिन कल्पसूत्र का विशेष व्याख्यान साध्वी प्रभंजनाश्री देंगी। इधर, तुलसी नगर श्वेतांबर जैन मंदिर समिति के अध्यक्ष डाॅ. शैलेष लुनावत ने बताया कि पर्व के चलते मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अनुष्ठान किए जाएंगे।
दिगंबर जैन समाज के पर्यूषण 23 से
दिगंबर जैन समाज के दस दिवसीय पर्यूषण पर्व 23 अगस्त से प्रारंभ होंगे। इस मौके पर चौक जैन धर्मशाला में एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी। इस पर मंदिर में होने वाली पूजा व अन्य अनुष्ठान का आॅनलाइन प्रसारण किया जाएगा। मंदिरों में सीमित संख्या में श्रद्धालु भगवान के दर्शन कर सकेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The festival of Shwetambar Jain Samaj will be inaugurated tomorrow, devotees will do fasting and chanting mantras


Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post