
नगर पालिका गोहद सीएमओ सयैद रिहान अली बुधवार को तोड़े वाली माता मंदिर के पास निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने मंदिर के पास पड़े कचरे को देखकर स्थानीय लोगाें को फटकारते हुए कहा कि यहां पर अगर कचरा डाला तो जुर्माने के साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।गौरतलब है कि गत दिवस लोगों ने सीएमओ अली से शिकायत की तोड़ेवाली माता मंदिर के पास रहने वाले लोग घर से निकलने वाला कचरा ट्रेचिंग ग्राउंड में न डालते हुए मंदिर के पास डाल रहे हैं। जिससे मंदिर सहित आसपास के इलाके में 24 घंटे बदबू आ रही है। शिकायत के बाद सीएमओ नपा अमले के साथ निरीक्षण करने पहुंचे।
निरीक्षण करते हुए उन्होंने मंदिर के पास पड़ा कचरा देखा तो उन्होंने फटकार लगाते हुए स्थानीय लोगों से कहा कि मैं आज आप लोगों को चेतावनी देकर जा रहा हूं, अगर आगे मेरे पास इस संबंध में शिकायत आती है तो मैं आप लोगों पर कार्रवाई करूंगा। आप लोग कचरा ट्रेचिंग ग्राउंड में डालें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today