नंदोत्सव- जलेबी, दूध, दही का प्रसाद बांटा

श्रीनागाजी मंदिर पर नंदोत्सव मनाया गया। महामंडलेश्वर महंत रामलखन दास के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म ही खुशियां मनाई गईं। इस दौरान जलेबी, दूध, दही और माखन का प्रसाद महंत रामकिशोर दासा शास्त्री के सानिध्य में बांटा गया। प्रसाद बांटने के दौरान गिरराज भक्त मंडल द्वारा व्यवस्था इस तरह से व्यवस्था की गई कि लोग दो गज की दूरी का पालन करते हुए प्रसाद प्राप्त कर सकें और भीड़ भी अधिक नहीं बढ़े।

इसी तरह छोटी जग्गा में महामंडलेश्वर महंत नारायण दास, महामंडलेश्वर महंत भरत दास के सानिध्य में नंदोत्सव मनाया गया। वहीं वंशी वाले मंदिर पर पुजारी रामअवतार वन बाबा एंव बाबा महेंद्र गिरी के सानिध्य में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। भगवान राधा-कृष्ण मंदर, भगवान लक्ष्मी नारायण मंदिर में आयोजन किया गया, जहां माखन मिश्री, पंजीरी और चरणामृत का प्रसाद वितरण किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Nandotsav - distribution of jalebi, milk, curd


Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post