जागरूकता और सतर्कता से ही हम संक्रमण से बचेंगे: सीएमओ

जागरुकता व सतर्कता की कोरोना संक्रमण होने से बचा सकती है। इसलिए कोई भी व्यक्ति बगैर मास्क लगाए घर नहीं निकले। इसके अलावा सामाजिक दूरी बनाए रखने का पालन करे तथा बार-बार साबुन हाथ धोएं। यह बात बुधवार को नगर पंचायत सीएमओ अशोक बंसल गरीब बस्तियों में मास्क वितरण के दौरान कह रहे थे। इस दौरान सीएमओ ने 250 से अधिक मास्क वितरित किए।

सीएमओ ने लोगों को समझाइश देते हुए कहा कि आवश्यक कार्य होने पर ही लोग घर से निकलें। क्योंकि काेराेना बीमारी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलती है। इस दौरान सीएमओ ने सफाई पर विशेष जोर देते हुए कहा कि घर व आसपास कहीं पानी जमा नहीं होने दें। क्योंकि इस मौसम में डेंगू व मलेरिया जैसी घातक बीमारियां फैलती है। इसलिए परिवेश को साफ रखना जरूरी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
We will avoid infection only with awareness and vigilance: CMO


Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post