पुलिस ने हत्या के प्रयास में फरार चल रहे दो आरोपी किए गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया द्वारा फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए सभी थानों को निर्देशित किया गया है। इसी के चलते गुरुवार को दिमनी थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार 18 मार्च को फरियादी राजेंद्र सिंह बघेल ने शिकायत की थी कि वह दरवाजे के बाहर बैठे थे तभी गांव के रामनारायण बघेल लाठी, राकेश बघेल, लटूरी बघेल, कृष्णा बघेल सरिया एवं श्यामसुंदर बघेल फावड़ा लेकर एकराय होकर आए और हमला कर दिया।
इसी मामले में फरार चल रहे आरोपी तोताराम व रामनरेश बघेल कहीं बाहर जाने की फिराक में एबी रोड मुरैना पैट्रोल पंप के पास देखे गये हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों पर पांच-पांच हजार का इनाम घोषित था। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायालय द्वारा उन्हें जेल भेज दिया गया है। आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी जितेंद्र नागाइज, प्रधान आरक्षक बनवारीलाल, आरक्षक, गिरजेश, आरक्षक विक्रम सिंह, आरक्षक अरविंद शर्मा, आरक्षक रामभरत, आरक्षक राकेश सिंह और चालक गोपाल सिंह की सराहनीय भूमिका रही।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post