गुरुवार को फिर से जिले में सात नए संक्रमित मिले हैं। इनमें सीहोर शहर के तीन संक्रमित शामिल हैं। अब तक जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 416 हो गई। हालांकि इनमें से अब तक 282 लोग कोरोना को मात देकर ठीक होकर घर लौट चुके हैं। हालांकि 14 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
सीएमएचओ डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि गुरुवार को 7 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें छीपापुरा, कस्बा और इंदिरा कॉलोनी से एक-एक व्यक्ति पॉजिटिव आया है। इसके साथ ही बुदनी की ट्राइडेंट स्थित आवासीय कॉलोनी से एक, श्यामपुर के डोडी से 1 और आष्टा व इछावर से भी एक-एक व्यक्ति पॉजिटिव आया है। अब भी जिले में 120 का उपचार चल रहा है। सीएमएचओ ने बताया कि गुरुवार को जिले से कोरोना की जांच के लिए 250 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। इनमें सीहोर शहरी क्षेत्र से 65, श्यामपुर से 43, आष्टा से 64, इछावर से 21, नसरुल्लागंज क्षेत्र से 45 और बुदनी से 22 लोगों के सैंपल लिए गए।
अब तक 282 ठीक हुए
कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कोविड केयर सेंटर में 10 दिन उपचार कराने के बाद गुरुवार को आठ 8 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। इनमें सीहोर के 4, इछावर के 3 और श्यामपुर क्षेत्र का 1 व्यक्ति शामिल है। जिले में अब तक 282 लोगों को ठीक होने के बाद घर भेज दिया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today