बुधवार रात से शुरू हुआ बारिश का दौर शहर की जरूरत के पानी का आधा कोटा पूरा कर गया। शहर की औसत बारिश 34 इंच है। बुधवार रात 12 बजे से गुरुवार शाम साढ़े पांच बजे तक 33.2 मिमी (1.8 इंच) पानी गिरा। इसे मिलाकर अब तक 16.7 इंच बारिश हो गई है। अब बाकी बचे 17 इंच पानी का दारोमदार अगस्त के 16 और सितंबर के 30 दिनों पर है। पिछले साल तो सितंबर में भी 15 इंच से ज्यादा पानी गिरा था। इसी वजह से बारिश का आंकड़ा 53 इंच तक पहुंच गया था। बुधवार रात साढ़े 11 बजे से गुरुवार तड़के तक 19 मिमी पानी गिरा। इसके बाद शाम साढ़े पांच बजे तक 14.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई।
प्रदेश के पांच जिलों में चार से पांच इंच तक बारिश
अगस्त का दूसरा पखवाड़ा शुरू हाेने के पहले प्रदेश भर में बारिश का दाैर शुरू हाे गया है। राजधानी में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन भी रिमझिम फुहारों का दौरान जारी रहा, आधा इंच बारिश हुई। वहीं, प्रदेश के 40 जिलों में कहीं तेज तो कहीं धीमी बारिश हुई। बीते 24 घंटे में सतना, पन्ना, बालाघाट, आलीराजपुर, विदिशा समेत कई जिले तेज बारिश में भीगे। कुछ जगह 3 से 5.2 इंच तक बारिश हो गई। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश कराने वाले तीन सिस्टम अभी एक्टिव हैं। इनसे प्रदेश में अगले तीन-चार दिन भारी बारिश का अनुमान है। भोपाल में 16-17 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट है।
1. बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है
2. ट्रफ लाइन ग्वालियर, सतना से गुजर रही है
3. दक्षिण गुजरात के पास 5.8 किमी ऊंचाई पर चक्रवात
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today