12 गांवों के किसान सोयाबीन की खराब फसल के साथ तहसीलदार के पास पहुंचे

तहसील के करीब एक दर्जन गांवों के किसान गुरुवार को तहसील कार्यालय पहुंचे। यहां सोयाबीन की बांझ फसल नायब तहसीलदार ज्योति पटेल को दिखाई और खेतों का सर्वे कराने की मांग की। किसानों ने ज्ञापन में बताया कि सोयाबीन की फसल बांझ हो गई है। फलियों में दाने नहीं बने है। फसलों के सर्वे के आधार पर किसानों को फसल बीमा का लाभ मिल सके। इस मौके पर बमुलिया, दोराहा, हिंगोनी, पान बिहार, सोठी, खजुरिया कला, आदमपुर आदि गांव के मनीष मेवाड़ा, धीरज ठाकुर, मोहन आिद उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Farmers from 12 villages reached Tehsildar with poor soybean crop


Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post