खुश मिजाजी के साथ सादगी पर सवार ‘हलचल काका’


दबंग की कही-
यह मीडिया-मिर्ची का तीसरा अंक है 
सर्व प्रथम सभी पाठकों को दबंग का नमस्कार 
आज मीडिया-मिर्ची के इस अंक में आपकी मुलाकात कराते हैं शिवपुरी जिले की पत्रकारिता के एक सितारे (हलचल काका) से सादा जीवन, खुश मिजाजी और देशी अंदाज ही जिनकी पहचान है। जिन्हें लगभग आप सभी जानते ही होंगे।
तो चलिये जरा विस्तार से इनसे मुलाकात कर ली जाऐ
ऐ हैं शिवपुरी जिले की कोलारस तहसील के ग्राम लुकवासा में निवास करने बाले मुकेश रघुवंशी जो कि वर्ष 2006 से लगातार पत्रकारिता में सक्रिय हैं 

इन्होंने अपना पत्रकारिता जीवन अपने ग्राम लुकवासा से ही प्रारम्भ किया और विभिन्न संस्थानों में कार्यरत रहे जिसके बाद अब वर्तमान में बंसल न्यूज टीबी चैनल में बतौर कोलारस संवाददाता के रूप में अपनी सेवाऐं दे रहे हैं साथ ही फेसबुक पर इनका कार्टून कार्नर और पेज कोलारस हलचल क्षेत्र में काफी लोकप्रिय है।
इसके अलावा कोलारस अंचल में इन्हें काकाजी के नाम से संबोधित भी किया जाता है जिसे देखते हुऐ आज इस काॅलम के साथ ही हमने इनका नया नामकरण भी कर दिया है अब हम इन्हें हलचल काका ही कहेंगे।
तो भाई ग्राम लुकवासा के निवासी हलचल काका (मुकेश रघुवंशी) ने हायर सेकेण्ड्री की पढ़ाई पूरी करने के बाद किताबों को अलविदा कह दिया और अपने भविष्य के प्रति चिंतित हो गये ।
जिसके बाद इनका पत्रकारिता सफर बर्ष 2006 में दैनिक जागरण भोपाल के साथ शुरू हुआ और दो बर्ष उपरान्त यानि कि बर्ष 2008 में इन्होंने इसे अलविदा कह़ दिया जिसके बाद यही कुछ गर्मीयों का मौसम रहा होगा जब हलचल काका ने स्वयं को एक नई दिशा दी और इलैक्ट्रोनिक पत्रकारिता का प्रशिक्षण प्राप्त करने दिल्ली पहुंच गये जहां लगभग 2 माह जैन टीवी के स्टूडियो में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद इन्होंने अपने क्षेत्र कोलारस में इसी संस्थान में बर्ष 2011 तक बतौर संबाददाता कार्य किया इसके बाद इन्होंने साधना न्यूज चैनल का दामन थामा और एक बर्ष की अवधि के बाद यहां से भी विदा ले ली जिसके बाद बर्ष 2013 में मध्यप्रदेश के जाने माने चैनल ई टीबी में आ गये जिसमें लगातार बर्ष 2017 तक कार्य करने के उपरान्त इन्होंने बंसल न्यूज को पकड़ा और अभी वर्तमान में बंसल न्यूज चैनल में बतौर कोलारस संबाददाता कार्यरत हैं। लेकिन इसी बीच हलचल काका के मन में इन संस्थानों को लेकर एक कसक सी थी जिसका कारण लगभग सभी पत्रकारों की भांति ही था कि इन संस्थानों में क्षेत्रीय खबरों को प्राथमिकता नहीं मिल पाती थी सो अपनी इस पीढ़ा को मिटाने के लिये इन्होंने शोसल मीडिया का सहारा लिया और जिले के सबसे ज्यादा चर्चित न्यूज पोर्टल शिवपुरी समाचार डाॅट काॅम को ज्वाइन किया इसी के साथ ही हलचल काका आज एमपी न्यूज तथा धर्म युद्ध मैग्जीन के जिला ब्यूरो भी हैं 
साथ ही इन्होंने अपना एक फेसबुक पेज कोलारस हलचल आरम्भ किया जो क्षेत्र में काफी लोकप्रिय भी है चलो जब अब बात कोलारस हलचल तक पहुंच ही गई तो आप सभी पाठकों को यह भी बता दें कि इन दिनों हलचल काका अपने आशियाने को सवारने में भारी ब्यस्त हैं सो कोलारस हलचल के अंकों पर अभी विराम लगा हुआ है लेकिन भाई दबंग की दुआ है कि हलचल काका के नये आशियाने जल्द ही शुभारम्भ हो और आप सभी दर्शकों को कोलारस हलचल के नये-नये अंक देखने को मिले, अपना क्या है अपन को तो हलचल काका की एक छोटी सी पार्टी ही बहुत है। 
जो मिले तो शुक्रिया और न मिले तो कोई बात नहीं ।

Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post