shivpuri kolaras news-निगेहवानों की सरपरस्ति में बिक गई 2 लाख की रेत, मूक दर्शक बना रहा ईमानदार अफसर


दबंग रिपोर्ट कोलारस-
विगत वर्षों से लेकर आज तक शिवपुरी जिले में धड़ल्ले से हो रहे अबैध रेत उत्खनन तथा परिवहन को लेकर प्रशासनिक मशीनरी केबल सख्त निर्देश ही जारी कर सकी है लेकिन इस अबैध धंधे पर किसी प्रकार की लगाम लगाने में सफलता हासिल नहीं कर सकी है जहां शिवपुरी जिले में अबैध रेत कारोबार जहां मोटे मुनाफे का बड़ा ब्यापार साबित हांे रहा है तो वहीं दूसरी ओर प्रशासनिक अधिकारी,कर्मचारीयों के लिये भी चैथ बसूली का अच्छा खासा माध्यम बना हुआ है जिसका ही असर है कि प्रशासनिक आलाकमानों के सख्त निर्देश भी यहां हवा में उड़ा दिये जाते हैं ।
यहाॅ स्मरण रहे कि इस वर्ष जनवरी2019 से लेकर आज दिनांक तक पुलिस विभाग के आई जी द्वारा लगभग 7 बार अबैध उत्खनन पर लगाम लगाने हेतु सख्त निर्देश जारी किये जा चुके हैं लेकिन जिले की पुलिस ने इस सभी निर्देंशों को हवा उड़ा दिया ।
इतना ही नहीं बल्कि कोलारस अंचल में राजस्व महकमे के संज्ञान में होते हुऐ भी रातों रात लाखों की रेत इधर से उधर कर दी गई जिससे राजस्व को भारी नुकसान हुआ लेकिन दोषियों के विरूद्ध क्या कार्यवाही की गई और कब की गई या क्यों नहीं की गई इसका किसी को कोई पता नहीं ।
इसके अलावा विगत महीनों पूर्व कोलारस अंचल के लुकवासा चैकी क्षेत्र का एक मामला सामने आया था जिसमें शिकायत कर्ता द्वारा कोलारस अनुविभाग के ईमानदार अफसर को स्पष्ठ शब्दों में रेत के अवैध भण्डारण तथा बिक्रय के विषय में आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की थी इतना ही नहीं शिकायत कर्ता की शिकायत के बाद हमारे द्वारा उक्त अधिकारी से इस विषय पर प्रतिक्रिया भी ली गई थी जिसे हमारे द्वारा लगातार प्रकाशित भी किया गया था जिसमें अधिकारी का कहना था कि मेरे द्वारा माइनिंग को पत्र लिखा गया है तथा में स्वंय इस संबंध में माइन्रिग अधिकारी से चर्चा करूंगा और जल्द ही कार्यवाही की जायेगी।
लेकिन कार्यवाही तो दूर श्रीमान द्वारा उक्त मामले को गंभीरता से भी नहीं लिया गया और फलस्वरूप आज लगभग 2लाख रूपये की रेत माफिया द्वारा बिक्रय की जा चुकी है जो कि कोलारस अनुविभाग के इस ईमानदार अधिकारी की नाकामी का प्रमाण है।
यहां बताना लाजमी होगा कि लुकवासा चैकी क्षेत्र में किये गये अबैध रेत के इस भण्डारण से अभी लगभग आधे से ज्यादा रेत का बिक्रय किया जा चुका है और यदि अभी भी प्रशासन अगर जाग जाता है तो वर्तमान में लगभग एक लाख रूपये से अधिक कीमत की रेत जप्त की जा सकेगी ।
Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post