दोस्तों अपने मीडिया-मिर्ची के इस दूसरे अध्याय में हम बात कर रहे हैं पत्रकारिता की जिसमें आज हर उस अन्य खैमे की भांति ही सभी प्रकार के अपबाद हमें आसानी से देखने को मिल जाते हैं हम मानते ही नहीं बल्कि आप सभी जानते हैं कि पत्रकार किस जिम्मेदारी का नाम है पत्रकारिता क्या है, लेकिन आज आबाम के बीच एक पत्रकार की छवि क्या है यह विचाारणीय पहलू है लेकिन इस सब को परे रखते हुऐ आज हम देखें कि हमारे गांव,शहर में पत्रकारिता करने बाले लोग कितने हैं और इस खैमे को बदनाम करने बाले कितने, तो बेसक आपको बदनाम गली का रास्ता सहज ही मिल जायेगा, जिसकी आबादी यकीनन बहुत कम है। लेकिन महज एक गली के मुहाने पर खड़े हो पूरे शहर का आंकलन करना कहां तक सही है ----------------
घूमते, फिरते जरा उस बदनाम गली के उस शहर का मुआएना भी कभी जो कर लिया होता, तो आज आपके जहन में पल रहे इन सबालों के जबाब भी आपको स्वतः ही मिल गये होते।
खैर कोई बात नहीं यहां सब चलता है
थोड़ा सा समय निकालिए, चलिए आज इस लेख के माध्यम से, बदनाम गली के मुहाने पर खड़े होकर पूरे शहर का आंकलन करने बाले प्रियजनों को आज पत्रकार शहर का भ्रमण कराते हैं जहां आपको इस शहर (पत्रकार शहर) की घनी आबादी में से आपके ही शहर के कुछ पत्रकारों से परिचित करबाते हैं, बेसक ये कुछ ही लोग हैं, लेकिन ध्यान रहे कि ये कुछ ही लोग हैं, सब कुछ नहीं हैं। और भी कई हैं जिन्हें ना तो आज तक मन्जिल मिली और न ही उन्होंने रास्ता बदला, बस चलते जा रहे हैं, चलते जा रहे हैं और चलते ही जा रहें हैं ।
तो चलिये करते हैं एक छोटी सी मुलाकात उन कुछ लागों से जो पत्रकार हैं।
सबसे पहले तो आप इनसे मिलिये ये हैं आपके शहर, आपके जिला शिवपुरी के निवासी वृजेश सिंह तोमर पत्रकार
जिन्हें हो सकता है कि आप पहले से जानते हों, भाई अब इनके तो कई किरदार हैं तो हो सकता है आप किसी किरदार से परिचित हों लेकिन यहां हम बतादें कि यह शख्स इसी पत्रकार शहर के निवासी हैं।
चलिये जो नहीं जानते उन्हें बता दें कि शिवपुरी जिला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में इन दिनों पर्यावरण बाबा के नाम से जाने जाने बाले यह शख्स एक पूर्णकालिक पत्रकार हैं।जिन्होंने अपने पत्रकारिता जीवन में कई अलग-अलग किरदार निभाकर कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं फिर चाहे बह शहर के बेवाक,कान्तिकारी पत्रकार का हो या मदद बैंक के प्रमुख सेबादार का हो, इनकी कई ऐसी मुहिम हैं जो हमें नाकारत्मकता पर फतेह पाने का मार्ग प्रशस्त करती नजर आती हैं फिर चाहे वह किसी वहन के लिये चलाई गई जीवन दान की मुहिम हो या किसी का घर बसाने के लिये किया गया कन्यादान यज्ञ या फिर हम सभी को संजीवनी देने बाला बीजदान यज्ञ इसके अलाबा इनके अन्य भी कई किरदार हैं जिनका विस्तार से उल्लेख कर पाना शायद लेेेेेखक केे बस से बाहर है लेकिन फिर भी अपने अगले अध्यायों में हम इनके विषय में आपकों विस्तार से बताने का प्रयास जरूर करेंगे।
अब इनसे मिलिये ये हैं जयपाल सिंह जाट पत्रकार
जो कि मूलतः कोलारस के निवासी हैं जो कि इन दिनों कुपोषण की शिकार एक मासूम बच्ची मुस्कान के लिये शोसल मीडिया के माध्यम से मुहिम चला रहे हैं और अधिक से अधिक लोगों को इस मुहिम में जोड़कर इस मासूम का जीवन बचाने का प्रयास कर रहे हैं यह पत्रकार हैं।
बांकि विस्तार से इनके विषय में हमने अपने प्रथम अध्याय में लिखा है जिसे अगर आपने नहीं पड़ा है तो आप यहाॅ क्लिक कर पढ़ सकते हैं।
जरा ठहररिये भाई अभी थोड़ा कुछ और भी बांकि है.........................
अब जरा देर से ही सही लेकिन इनसे भी तो मिलो जो कि इस शहर के बब्बर शेर कहे जाते हैं ......
ये हैं शिवपुरी शहर के निवासी संजय बेचैन
जो कि सहरिया क्रान्ति के संजोजक हैं और इसी समाज के अन्तिम क्षोर पर खड़े हर समुदाय के लिये जंग लडने को हमेशा तत्पर रहते हैं । जिनके विषय में आप और हम शोसल मीडिया पर आये दिन देखते और पढ़ते रहतंे हैं। लेकिन गौरतलब होगा साहब............... इनका नाम भी पत्रकार शहर की बोटर लिस्ट में ही आता है। ये भी पत्रकार हैं।
भाई अब चलते चलते जरा इनसे भी मिलते चलो....................................
ये हैं कोलारस शहर के निवासी एक मध्यम वर्गीय ब्यक्ति मोनू प्रधान पत्रकार
जिनका इतिहास भले ही पुराना न हो लेकिन वर्तमान भी नया नहीं है इनका छोटा कद और बड़ी सोच काफी प्रसंसनीय है कम उम्र से ही नगर के हर धार्मिक आयेजन सहित अन्य सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेने बाला ये शख्स भी अब इसी पत्रकार शहर का निवासी है। और इनकी पत्रकारिता शैली को शोसल मीडिया पर लगभग आप सभी ने देखा है अपनी कलम से बहुत कम शब्दों में समाज हित में अपना योगदान देने बाला यह शख्स भी पत्रकार है।
दोस्तो आज के लिये बस इतना ही लेकिन आने अंकों में अवश्य ही हम आपको इन किरदारों से विस्तार से परिचित कराने का प्रयास करेंगे।