media mirchi-जयपाल ने भास्कर को कहा गुड-वाय ,अब संकल्प के साथ जीत की ओर

दबंग की कही-
कोलारस शहर में 12 बर्ष के लम्बे कार्यकाल के बाद विगत दिनों जयपाल जाट ने आखिर दैनिक भास्कर को अलविदा कह ही दिया। खैर ये तो होना ही था क्योंकि परिवर्तन ही संसार का नियम है सो हो गया, सूत्रों के मुताबिक फिलहाल अभी कोलारस में भास्कर खाली है सो अब और कोई भाई अपना हुनर आजमाऐगा-उन्हें दबंग की ओर से अग्रिम शुभकामनाऐं।

छात्र जीवन से लेकर क्रिकेट और फिर अल्पकालीन शिक्षक फिर पत्रकारिता हमेशा से जीत का टैग लिये हुऐ जयपाल जाट के सभी किरदारों की अगर बात करें तो तो बड़े ही दिलचस्प नजारे इनके किरदारों में देखने को मिलते हैं जो युवा पीढ़ी के लिये प्रेरणादायी हो सकते है। लेकिन यहां हम बात केबल इनके पत्रकारिता जीवन की करें तो कोलारस से कदम बढ़ाकर आज जिले तथा संभाग स्तर पर भी अपनी छाप छोड़ने बाले जयपाल का पत्रकारिता सफर कुछ इस प्रकार शुरू हुआ कि -
सन् 2001 में बीएससी की डिग्री लेने के बाद इन्होंने साइंस काॅलेज शिवपुरी में ही एमए (हिन्दी) के लिये नियमित प्रवेश ले लिया इस दौरान इनका शिवपुरी जाना आना हुआ करता था जिसके बाद एकाएक इन्होंने दैनिक जागरण भोपाल में बतौर कोलारस संबाददाता एंट्री की, और फिर शुरू हुआ इनका पत्रकारिता का सफर -
सन् 2001 से 2003 तक दैनिक जागरण भोपाल में कार्य करने के उपरान्त इन्होंने न्यूज एक्सप्रेस नामक अखबार में अपना हुनर आजमाया,लेकिन किन्ही कारणों के चलते उस अखबार का कार्यकाल महज 06 माह का ही रहा। उसके बाद झांसी से प्रकाशित राष्ट्रबोध अखबार में एंट्री की और लगातार बर्ष 2006 से 2008 तक यानी कि दो वर्ष कार्य किया इस बीच इनकी उपलब्धी रही कि इन्हें इस अखबार में एक पेज कोलारस के लिये मिला। उसके बाद लगातार जारी इनका सफर चलता गया और बर्ष 2008  में नव भारत, फिर बीपीएन टाइम्स समूह के साथ मिलकर जिला मुख्यालय शिवपुरी में कार्य करने का अवसर इन्हें मिला जिसके बाद जयपाल पुनः कोलारस आकर बर्ष 2011-12 पीपुल्स समाचार के नाम कर सीधे दैनिक भास्कर में जा घुसे और तभी से लेकर अब तक दैनिक भास्कर में अपनी सेवा दे रहे थे जिसे विगत दिनों इन्होंने गुड-बाय कह दिया । इस बीच इनका प्रिंट मीडिया में निभाया गया किरदार भी गजव था जिसमें जयपाल ने कोलारस के अलावा मध्यप्रदेश,उत्तर प्रदेश, राजस्थान तक अपनी अच्छी पकड़ बना ली । प्रिंट मीडिया में लगातार 20 बर्ष का बृहद अनुभव प्राप्त कर आज बर्तमान में वे स्वयं का न्यूज पोर्टल संकल्प समाचार को खड़ा करने की ओर प्रयासरत हैं हालांकि संकल्प समाचार को अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन बावजूद इसके मध्यप्रदेश के कई जिले व तहसीलों सहित उत्तर प्रदेश के मउरानीपुर तथा जिला जालौन तक अपना नैटवर्क फैलाने में सफल रहे हैं। दबंग की दुआ है कि सम्पूर्ण देश में आपकी ख्याति कायम हो।
जयपाल जाट के इस पत्रकारिता जीवन तथा निजी जीवन बृतान्त के बीच एक बड़ा ही दिलचस्प पहलू है जीत
सुंदर काया,एक अलग छवि, वुद्धि-विवेक के धनी, क्रिकेट प्रेमी और कुशल पत्रकार जयपाल जाट हमेशा से ही सकारात्मक उर्जा से भरे रहे हैं और हर क्षेत्र में जीत का जज्वा ही इनका प्रमुख शौक है।
Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post